scriptचोर तीन घरों से लाखों के जेवर व नकदी ले भागे | Thieves took away thousands of jewelery and cash from three homes | Patrika News
नागौर

चोर तीन घरों से लाखों के जेवर व नकदी ले भागे

मौलासर/दयालपुुरा. मौलासर maulasar news थाने के ग्राम ललासरी में सोमवार रात चोर तीन घरों में सेंध लगाकर लाखों के जेवरात व नकदी ले भागे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य उठाए। मौलासर थाने में मामले दर्ज हुए हैं

नागौरJul 23, 2019 / 06:31 pm

Anuj Chhangani

maulasr news

चोर तीन घरों से लाखों के जेवर व नकदी ले भागे

nagaur news in hindi : मौलासर/दयालपुुरा. मौलासर थाने के ग्राम ललासरी में सोमवार रात चोर तीन घरों में सेंध लगाकर लाखों के जेवरात व नकदी ले भागे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य उठाए। मौलासर maulasar news थाने में मामले दर्ज हुए हैं। पुलिस के अनुसार घनश्याम पावडिय़ा के घर पर ताला लगाकर उनकी पत्नी व पुत्री बाहर सो रहे थे। रात में साइड के गेट का ताला तोडकऱ चोर अन्दर घुसे। भीतर के दो कमरों की चाबी घर के चौक में रखी थी। चोरों ने उनसे ताला वह ताला खोलकर कमरे से चोर Theft तीन तोले सोना व चांदी के आभूषण के साथ नकदी ले गए।। सुबह देखा तो ताला टूटा मिला। उसके बाद चोर घनश्याम के पड़ोसी चतरा राम पावडिय़ा के घर में घुसे। चतराराम डीडवाना गया हुआ था। उनके घर के चौक में पुत्र वधु बिमला, पत्नी, पुत्र ओमप्रकाश व अन्य सो रहे थे। चोर वहां से करीब पौने दो लाख की नकदी के साथ 90 तोला चांदी व 31 तोला सोने के आभूषण लेकर रफू चक्कर हो गए। उसी मकान में रह रहे शिक्षक बाबूलाल चौधरी के घर से 11 हजार की नकदी ले भागे। सूचना मिलने पर मौलासर थाने की पुलिस मय डीडवाना डिप्टी गणेशराम के साथ एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।

इनका कहना है
मौलासर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है, जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।
गणेशराम चौधरी, सीओ, डीडवाना

Hindi News / Nagaur / चोर तीन घरों से लाखों के जेवर व नकदी ले भागे

ट्रेंडिंग वीडियो