नागौर. केंद्र सरकार की महती योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के एक दिवसीय प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत बाराणी के ग्राम रातड़ी में एक दिवसीय प्रशिक्षण व आमुखीकरण कार्यक्रम हुआ । इसमें अध्यक्षीय उद्बोधन में बाराणी सरपंच हरू देवी सारण ने समिति सदस्यों को टीमवर्क से काम करने व अधिक से अधिक लोगों को सहभागिता के लिए प्रेरित किया। जल बचत व जल संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया। जिला एचआरडी सलाहकार डॉ. तेजवीर चौधरी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर में जल का कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने ग्राम जल एवं स्वछता समिति के दायित्व , भूमिका व जन सहयोग , बैंक खाता संधारण व कार्य की देख रेख व रखरखाव करना आदि की जानकारी दी। कृषक सेवा संस्थान , आई एस ए मेनेजर सहदेव ने परंपरागत जल स्त्रोतों का रखररवाव की जानकारी दी। पीएचईडी के कनिष्ठ अभियंता सत्यनारायण ने जल जीवन मिशन की तकनीकी पहलु पर जानकारी दी।