नागौर

सूफी हमीदुद्दीन नागौरी का पहला उर्स मुबारक मनाया गया

Nagaur. जायरीनों की दुआएं, पेश किए अकीदत के फूलपहला उर्स मुबारक पर हुआ सूफिया मस्जिद का उद्घाटन

नागौरNov 25, 2022 / 10:25 pm

Sharad Shukla

muslim urs news Sufi Hameeduddin Nagauri Urs Mubarak Sufi Hameeduddin Nagauri Urs News Rajasthan Patrika Nagaur

नागौर. सूफी हमीदुद्दीन नागोरी रहमतुल्लाह अलेह के 771 वें उर्स मुबारक के तहत पहला उर्स मनाया गया। इस मौके पर धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह फजर की नमाज के बाद कुरान की तिलावत के साथ की गई। इस दौरान अलसुबह से ही दरगाह में जायरीनों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा। शाम को असर की नमाज के बाद मछली सेव आज का आयोजन भी किया गया। देर रात को ईशा की नमाज के बाद कव्वाली के कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। मशहूर कव्वालो ने एक से बढकऱ एक कलाम पेश किए। शाम को करीब चार के बाद से दरगाह परिसर जायरीनों से भरा नजर आया। दरगाह परिसर में ही नवनिर्मित सूफिया मस्जिद का शुभारंभ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बुधवार को खानूखां खान बुधवाली थे। कार्यक्रम में सैयद पीर गुलाम हुसैन शाह जिलानी व सैयद मो. जमाल अशरफ थे। मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने कहा कि हजरत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी रहमतुल्ला अलेह की दरगाह गंगा-जमुनी तहजीब के लिए अलग संदेश देती है। सोमवार को बड़े उर्स के मौके पर दरगाह सूफी साहब के पास झालरा मैदान में मानकबत मुशायरे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, इस कार्यक्रम में एक से बढकऱ एक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी, यह पूरे मुशायरा कार्यक्रम हाजी मोहम्मद रजा के अध्यक्षता में होगा।
सजने लगी दुकानें, लगे झूले
बड़ा उर्स मुबारक के दो दिन पहले ही दरगाह के आसपास एक पूरा नगर बस गया है। विभिन्न जगहों से आए दुकानदारों में ज्यादातर ने अपनी दुकानें सजा ली है। कपड़े,बर्तन सहित अन्य उत्पादों से सजी दुकानों ने दरगाह के आसपास का पूरा माहौल बदल दिया है। आम दिनों में शांत रहने वाला यह क्षेत्र अब चौबीस घंटे जागता हुआ नजर आने लगा है। सडक़ों पर चहल-पहल के साथ ही लगे झूलों के साथ यहां पर बस गए नए बाजार में आने वालों के शोर से मेला सरीखा दृश्य बन गया है। दरगाह परिसर में भी दिन भर अब बढ़ती भीड़ के साथ ही अकीदत के फूल करते जायरीनों से माहौल उर्स के रंग में रंगा नजर आया।

Hindi News / Nagaur / सूफी हमीदुद्दीन नागौरी का पहला उर्स मुबारक मनाया गया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.