3 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेण्डर
शिविर में शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली, कृषि, महिला व बाल विकास, वन, राजस्व, रोडवेज सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याएं नोट की और योजना की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य मंत्री गैस सिलेंडर योजना सब्सिडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नि:शुल्क बिजली, कामधेनु बीमा, चिरंजीवी योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना आदि के फॉर्म भर कर पंजीयन किया गया। सीबीईओ दीपक शुक्ला, कांग्रेस पीसीसी सदस्य दिलीप सिंह, हेमाराम दुस्तावा सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Rajasthan Politics: कांग्रेस की सियासत में फिर उबाल…गहलोत दिल्ली थे तब पायलट जयपुर में साध रहे थे निशाना
प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत कैंप बूडसू सरपंच महावीर कूंकणा व बरवाली में सरपंच महेश जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विभिन्न विभागों ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ देने के के पंजीकरण किया। सुबह 10 बजे कैंप शुरू होते हीं दोनों हीं जगह ग्रामीणों को काफी भीड़ लग गई। दोपहर होने तक कैंप स्थल पर अधिकारी, कर्मचारी व गिने चुने लोग हीं नजर आ रहे थे। बूड़सू में 480 रजिस्ट्रेशन किए गए। शिविर में गैसावत ने कहा कि शिविर लगने से लोगों को विभागों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। एक ही जगह सभी कार्य किए जाएंगे। मकराना प्रधान सुमिता भींचर ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया।