scriptमहंगाई राहत शिविर में भिड़े कांग्रेस जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता, सोशल मीडिया पर Video Viral | Social Media Viral Video Of Congress And BJP Leader In Budsu Village Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023 | Patrika News
नागौर

महंगाई राहत शिविर में भिड़े कांग्रेस जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता, सोशल मीडिया पर Video Viral

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: नागौर के बूडसू कस्बे में सोमवार को लगाए गए महंगाई राहत शिविर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत व भरनाई के पूर्व सरपंच अमराराम सोहू के बीच तनातनी हो गई। एसडीएम, सरपंच व पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया।

नागौरApr 25, 2023 / 09:54 am

Akshita Deora

rajasthan_mehngaai_rahat_camp.jpg

Rajasthan Mehngai Rahat Camp 2023: नागौर के बूडसू कस्बे में सोमवार को लगाए गए महंगाई राहत शिविर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत व भरनाई के पूर्व सरपंच अमराराम सोहू के बीच तनातनी हो गई। एसडीएम, सरपंच व पुलिस ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। दरअसल पूर्व सरपंच व भाजपा नेता अमराराम सोहू ने शिविर के दौरान संबोधित करते हुए शिविर में किसी तरह की राहत नहीं मिलने व आयोजन पर सवाल उठाए। इस पर मंच पर मौजूद कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने उन्हें टोका तो दोनों के बीच तनातनी होने से मामला बढ़ गया। वहां मौजूद एसडीएम जेपी बैरवा, बूडसू सरपंच महावीर कुकणा, बूडसू पुलिस चौकी प्रभारी सुरेश मीणा ने बीच बचाव कर दोनों को शांत किया। इसके बाद शिविर सुचारू रूप से चला।

यह भी पढ़ें

3 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं को मिलेगा 500 रुपए में गैस सिलेण्डर


शिविर में शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली, कृषि, महिला व बाल विकास, वन, राजस्व, रोडवेज सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याएं नोट की और योजना की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य मंत्री गैस सिलेंडर योजना सब्सिडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नि:शुल्क बिजली, कामधेनु बीमा, चिरंजीवी योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना आदि के फॉर्म भर कर पंजीयन किया गया। सीबीईओ दीपक शुक्ला, कांग्रेस पीसीसी सदस्य दिलीप सिंह, हेमाराम दुस्तावा सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: कांग्रेस की सियासत में फिर उबाल…गहलोत दिल्ली थे तब पायलट जयपुर में साध रहे थे निशाना

https://twitter.com/mlaruparam?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रशासन गांवों के संग अभियान व महंगाई राहत कैंप बूडसू सरपंच महावीर कूंकणा व बरवाली में सरपंच महेश जांगिड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विभिन्न विभागों ने प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभ देने के के पंजीकरण किया। सुबह 10 बजे कैंप शुरू होते हीं दोनों हीं जगह ग्रामीणों को काफी भीड़ लग गई। दोपहर होने तक कैंप स्थल पर अधिकारी, कर्मचारी व गिने चुने लोग हीं नजर आ रहे थे। बूड़सू में 480 रजिस्ट्रेशन किए गए। शिविर में गैसावत ने कहा कि शिविर लगने से लोगों को विभागों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। एक ही जगह सभी कार्य किए जाएंगे। मकराना प्रधान सुमिता भींचर ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया।

https://youtu.be/JZpTq6NxoNU

Hindi News / Nagaur / महंगाई राहत शिविर में भिड़े कांग्रेस जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता, सोशल मीडिया पर Video Viral

ट्रेंडिंग वीडियो