मेला आयोजकों ने बताया कि माता के दर्शनार्थ श्रद्धालु तडक़े 4 बजे से ही पहुंचने शुरू हो गए और दिन भर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मेले में धार्मिक उत्सव आयोजन समिति और विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी सहित अन्य धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री पुखराज सांखला, जिला अध्यक्ष रामेश्वरलाल सारस्वत, सेवा भारती के प्रांतीय कार्यकर्ता पुरुषोत्तम राजवंशी, तहसील अध्यक्ष रवि बोथरा, दुर्गा वाहिनी की माया सांखला, सरिता राव, रितिका सुथार, प्रिया निंबावत, वंदना गहलोत, निर्मला प्रजापत, मोनिका शर्मा, भाजपा के दीपक सोनी, पार्षद रामप्रसाद भाटी, राकेश माथुर, नंदकिशोर शर्मा, कमल सोनी, सत्यनारायण पारीक, नागर चन्द्र, सुरेश सोलंकी, दिनेश टाक सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस विभाग की ओर से मेले में सुरक्षा पुख्ता प्रबंध किए गए।