scriptदूसरा मुबारक उर्स मनाया, चादर के साथ अकीदत के फूल पेश | Patrika News
नागौर

दूसरा मुबारक उर्स मनाया, चादर के साथ अकीदत के फूल पेश

-सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी का 773वां उर्स-दरगाह में दिन भर चलता रहा दुआओं का दौरनागौर. सूफी साहब की दरगाह में चल रहे 773 वें उर्स के दौरान दूसरा उर्स मुबारक रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार होने की वजह से सूफी साहब की दरगाह में सुबह से जायरीनों की भीड़ रही। यहां सूफी […]

नागौरNov 03, 2024 / 10:08 pm

Sharad Shukla

-सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी का 773वां उर्स
-दरगाह में दिन भर चलता रहा दुआओं का दौर
नागौर. सूफी साहब की दरगाह में चल रहे 773 वें उर्स के दौरान दूसरा उर्स मुबारक रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार होने की वजह से सूफी साहब की दरगाह में सुबह से जायरीनों की भीड़ रही। यहां सूफी के दर पर चादर चढकऱ अकीदत के फूल पेश करने के साथ ही मन्नतों के धागे भी बांधे गए। इस दौरान दारुल उलूम सूफिया हमीदिया के पदाधिकारी एवं बच्चों की ओर से दरगाह के आस्ताने पर चादर चढ़ा कर अकीकत के फूल पेश किए गए। राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य हाजी सलीम खान सोढा की तरफ से चादर पेश की गई। इस तरह से चादर के साथ अकीदत के फूल करने का सिलसिला दिन भर चलता रहा। जायरीनों की भीड़ से पूरा दरगाह परिसर भरा नजर आया।
दुल्हन की तरह सजी दरगाह
उर्स मुबारक के मौके पर दरगाह को विशेष रोशनी से सजाया गया है। रंग-बिरंगी बिजली के झालरों से दरगाह चमकती नजर आई। रोशनियों से सजी दरगाह के तस्वीरों को जायरीन अपने मोबाइल के कैमरो में कैद करते हुए नजर आए। दरगाह वक्फ कमेटी के सदर हाजी शमशेर खान ने बताया कि दरगाह में जान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, राजस्थान पुलिस के जवान अलग-अलग इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। दरगाह में 70 से ज्यादा कैमरे अलग-अलग स्थान पर लगाए गए हैं। यहां अलग अलग शिफ्ट में कार्यकर्ता कंट्रोल रूम में से पूरी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं। इस दौरान किसी संदिग्ध के नजर आने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी जा रही है। दरगाह में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था कमेटी की तरफ से की गई है। महिलाओं को महिला कार्यकर्ता और पुरुषों में पुरुष कार्यकर्ता व्यवस्थाएं संभाल रहे है।

Hindi News / Nagaur / दूसरा मुबारक उर्स मनाया, चादर के साथ अकीदत के फूल पेश

ट्रेंडिंग वीडियो