scriptरुचिका बनी मिस फ्रेशर, खुशी रही फर्स्ट रनरअप, छात्राओं का रैम्पवॉक | Patrika News
नागौर

रुचिका बनी मिस फ्रेशर, खुशी रही फर्स्ट रनरअप, छात्राओं का रैम्पवॉक

नागौरDec 11, 2024 / 07:07 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Ruchika became Miss Fresher, Khushi was first runner up, rampwalk of girl students
1/7
नागौर. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देती छात्राएं
Ruchika became Miss Fresher, Khushi was first runner up, rampwalk of girl students
2/7
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद संकाय सदस्य व छात्राएं।
Ruchika became Miss Fresher, Khushi was first runner up, rampwalk of girl students
3/7
छात्राओं का रैम्पवॉक
Ruchika became Miss Fresher, Khushi was first runner up, rampwalk of girl students
4/7
कन्या कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Ruchika became Miss Fresher, Khushi was first runner up, rampwalk of girl students
5/7
नागौर. जिला मुख्यालय के श्रीमती माडीबाई मिर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय के प्राचार्य हरसुखराम छरंग ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति की संयोजक सपना मीना एवं सहसंयोजक कविता भाटी के निर्देशन में पार्टी का संचालन बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा करिश्मा व रिशिका चावला ने किया।
Ruchika became Miss Fresher, Khushi was first runner up, rampwalk of girl students
6/7
सीनियर्स छात्राओं की ओर से नव प्रवेशित छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में मिस फ्रेशर कॉन्टेस्ट रखा गया, इसमें 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मिस फ्रेशर के चयन के लिए चार राउंड रखे गए। इनमें रैम्पवॉक, इंट्रोडक्शन, सिच्वेशनल क्वेश्चन, कॉन्फिडेंस, ड्रेसिंग सेंस एवं आईक्यू टेस्ट इत्यादि के माध्यम से प्रतिभागीयों में से मिस फ्रेशर चुनी गई। मिस फ्रेशर 2024 का खिताब बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा रुचिका शर्मा ने जीता।
Ruchika became Miss Fresher, Khushi was first runner up, rampwalk of girl students
7/7
बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी चौहान फर्स्ट रनर अप रही और बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा डिम्पल टाक सैकण्ड रनरअप रही। कान्टेस्ट के दौरान छात्राओं ने खूबसूरत अंदाज में अपना परिचय देते हुए अपने जीवन के लक्ष्य और सपनों को सबके साथ साझा किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान कोमल जाटोलिया, डिम्पल, सुहानी वैष्णव, प्रिया निम्बावत आदि छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में विभिन्न चरणों में निर्णायक की भूमिका डॉ. हरसुखराम छरंग, प्रो. रणजीत सिंह पूनिया, प्रो. प्रेमसिंह बुगासरा, सह आचार्य पूर्णिमा कात्याल, सहायक आचार्य सुलोचना शर्मा, अभिलाषा चौधरी, माया जाखड़, अनुराधा छंगाणी, हिमानी पारीक ने निभाई।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / रुचिका बनी मिस फ्रेशर, खुशी रही फर्स्ट रनरअप, छात्राओं का रैम्पवॉक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.