नागौर

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के नागौर में भीषण हादसा, सब्जी लेकर आ रहे 2 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

Nagaur Road Accident: नागौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बड़माता मंदिर के पास सुबह करीब 9 बजे हादसा हुआ। हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

नागौरJan 20, 2025 / 12:03 pm

Anil Prajapat

Nagaur Road Accident: नागौर। राजस्थान के कोहरे के चलते सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला नागौर जिले का है। जहां आज सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई हैै।
पुलिस के मुताबिक नागौर में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बड़माता मंदिर के पास सुबह करीब 9 बजे सड़क हादसा हुआ। कोहरे की वजह से सड़क पर साफ नहीं दिखाई दे रहा था। ऐसे में लोडिंग जीप व ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग छूटा।
हादसा इतना जबर्दस्त था कि लोडिंग जीप के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मूंडवा सीएचसी ले जाया गया। जहां से सभी को नागौर रैफर कर दिया। घायलों में से तीन की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के झुंझुनूं में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, दोनों गाड़ियां चकनाचूर

जीप से सब्जी लेकर आते समय हुआ हादसा

हादसे के शिकार लोग लोडिंग जीप से नागौर से सब्जी लेकर कुचेरा की तरफ जा रहे थे। तभी मारवाड़ मूंडवा में बीकानेर-अजमेर नेशनल हाईवे-58 पर सामने से आ रहे ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। हादसे के वक्त लोडिंग जीप में ड्राइवर सहित 6 लोग सवार थे।

लोडिंग जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त

हादसे में लोडिंग जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक भी जीप में फंस गया। जिसे क्रेन की मदद से करीब आधे घंटे बाद बाहर निकाला जा सका। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू करवाया।
यह भी पढ़ें

हाइवे पर पशु आने से पलटी कार, 4 जनों की मौके पर ही मौत, कार में सवार थे बाराती

संबंधित विषय:

Hindi News / Nagaur / Rajasthan Road Accident: राजस्थान के नागौर में भीषण हादसा, सब्जी लेकर आ रहे 2 लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.