scriptतू कितनी अच्छी है, तू कितनी प्यारी है ओ मां…. | Rajasthan Patrika Program In Nagaur | Patrika News
नागौर

तू कितनी अच्छी है, तू कितनी प्यारी है ओ मां….

मदर्स डे पर स्वर-साधना के सुरों में घुली ममता

नागौरMay 14, 2018 / 12:26 pm

Dharmendra gaur

nagaur news

nagaur hindi news

नागौर. ‘मां’ की आकण्ठ भक्ति में डूबी रचनाएं जब सुरों से सजी तो मानो सुनने वाले की रूह खिल उठी। मदर्स डे के अवसर पर रविवार को स्थानीय फनकारों ने ‘स्वर-साधना’ के दौरान स्नेह में लिपटे सुर छेड़े तो माहौल में ममता सी घुल गई। राजस्थान पत्रिका तथा भामाशाह शारदा कमल शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में पुराना राजकीय चिकित्सालय के पीछे स्थित महावीर इंटरनेशनल रोग निदान केन्द्र के सभागार में रविवार को स्वर-साधना का कार्यक्रम ‘मां’ के ममत्व व त्याग को समर्पित रहा। फनकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाई। शास्त्रीय बंदिशें, गज़ल, भजन, भूले-बिसरे गीतों के खजाने खुले तो सुनने वाले सुनते चले गए। इस मौके पर तनसुखराज बारूपाल, यूको बैंक के रमेशचंद्र सोनी, दिलीप भोजक सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। जंवरीलाल भट्ट, सुभाषचंद्र आदि ने सहयोग किया। संचालन नरेन्द्र पारीक ने किया।

तकदीर वाले हैं जो मां की करे भक्ति
स्वर-साधना में जैन समाज के गायक श्रेयांस सिंघवी ने मां की भक्ति से ओतप्रोत रचना ‘तकदीर वाले हैं जो मां की करे भक्तिÓ, ‘दुनिया में ममता की कीमत ना होती, अगर मां ना होती’ सुनाकर माहौल में मीठास घोल दी। युवा कलाकार संपत दाधीच, दामोदर देवड़ा ने जब अपनी मखमली आवाज में गज़लें प्रस्तुत की तो सुनने वाला दाद देने में पीछे नहीं रहा। बाल कलाकार प्रीतम भट्ट ने यमन कल्याण राग तथा बारह मात्रा में शानदार बंदिश प्रस्तुत की। मुन्ना सोनी तथा युसूफ बक्षी ने भी अपनी उम्दा प्रस्तुतियों से श्रोताओं को आनंदित किया। इस मौके पर हरिमा के शास्त्रीय गायक भूराराम शर्मा, कैलाश माकड़, कैलाश गौड़, नरेन्द्र जोशी ‘प्रेमी’ आदि ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की शुरुआत युवा गज़ल गायक देवेन्द्र त्रिवेदी ने गणेश वंदना से की। तबले पर युवा कलाकार राकेश गोरमात, अजय व्यास ने संगत की।

Hindi News / Nagaur / तू कितनी अच्छी है, तू कितनी प्यारी है ओ मां….

ट्रेंडिंग वीडियो