वीर तेजाजी मंदिर में करेंगे पूजा
बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी पहली बार खरनाल आ रहे हैं। पीएम मोदी वीर तेजाजी मंदिर में पूजा करेंगे। तेजाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी देशभर के किसानों के खातों में एक साथ किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे। भाजपा का मानना है कि पीएम मोदी के इस जनसभा कार्यक्रम में करीब तीन लाख लोग शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें – बीकानेर में पीएम मोदी गरजे, कहा – कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाज़ार
किसान सम्मान निधि करेंगे ट्रांसफर
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के अनुसार, ये कार्यक्रम कृषि मंत्रालय और फर्टिलाइजर मंत्रालय आयोजित कर रहा है। पीएम मोदी किसानों के खाते में ‘किसान सम्मान निधि’ ट्रांसफर करने के अलावा फर्टीलाइजर मंत्रालय की ‘पीएम प्रणाम स्कीम’ में किसानों के लिए किए गए नए प्रावधानों का भी एलान करेंगे।
25 से 30 विधानसभाओं पर पड़ेगा असर
पीएम नरेंद्र मोदी की 28 जुलाई की खरनाल जनसभा में नागौर के आस-पास के जिलों अजमेर, जयपुर, सीकर, चुरू, बिकानेर, जोधपुर और पाली से भी लोग आएंगे। पीएम मोदी की इस जनसभा से आस—पास के जिलों की 25 से 30 विधानसभाओं पर असर पड़ेगा।
जाट समाज को साधने की कोशिश
राजस्थान के चुनाव में भगवा पताका फहराने के लिए यहां की जातियों पर फोकस करना होगा। पीएम मोदी ने सभाओं के अनुसार अब तक गुर्जर, मीणा, आदिवासी और एससी बेल्ट पर फोकस किया है। अब पीएम मोदी जाट समाज को साधने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें – Rajasthan Politics : इस विधायक ने दी बिजली चोरी की सलाह, दिव्या मदेरणा ने कहा – मजाक भी नहीं समझती है भाजपा