scriptनागौर के कुचेरा में हुए मारपीट के मामले के बाद देर रात पहुंचे पुलिस अफसर, फिर हनुमान बेनीवाल के साथ क्या हुआ…. | Patrika News
नागौर

नागौर के कुचेरा में हुए मारपीट के मामले के बाद देर रात पहुंचे पुलिस अफसर, फिर हनुमान बेनीवाल के साथ क्या हुआ….

थानाधिकारी मुकेश सहित पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से भी धक्का – मुक्की की तो माहौल गर्मा गया था। इसके बाद पुलिस जाप्ता तैनात किया जाकर मामले को शांत करवाया।

नागौरApr 20, 2024 / 10:56 am

JAYANT SHARMA


नागौर के कुचेरा इलाके में शुक्रवार शाम मतदान के दौरान भाजपा समर्थकों और हनुमान बेनीवाल के समर्थकों के बीच हुई मारपीट के बाद देर रात पुलिस अफसर कुचेरा पहुंचे हैं। वहां पहले से ही पहुंच चुके हनुमान बेनीवाल धरने पर बैठ चुके थे। उसके बाद एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनको उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर यह धरना समाप्त हुआ। इस मामले में तीन पुलिस केस दर्ज कराए गए हैं दोनो पक्षों की ओर से। लेकिन अरेस्ट किसी को नहीं किया गया है।
दरअसल कल शाम को मतदान पूर्ण होने से ठीक पहले मतदान के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए। इसके बाद कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित वे सहायक रिटर्निंग अधिकारी से जानकारी ली थी। इस बीच तेजपाल मिर्धा के साथ कुछ लोगों ने धक्का मुक्की की, जिससे मिर्धा चोटिल हो गए थे। वहीं, उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे डेगाना पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा ने कुचेरा थानाधिकारी मुकेश सहित पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों से भी धक्का – मुक्की की तो माहौल गर्मा गया था। इसके बाद पुलिस जाप्ता तैनात किया जाकर मामले को शांत करवाया।
सूचना फैलने के बाद नागौर से चुनाव लड़ रहे हनुमान बेनीवाल और उनके समर्थक बड़ी संख्या में कुचेर पहुंचे। वहीं हनुमान बेनीवाल और नागौर एएसपी सुमित कुमार के बीच इस दौरान वार्ता हुई। इस मामले में बेनीवाल पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा रिछपाल सिंह मिर्धा, भूराराम मिर्धा, तेजपाल मिर्धा समेत अन्य पर एससी – एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया। वहीं, बूथ संख्या 210 पर कांग्रेस और आरएलपी गठबंधन के एजेंट के साथ में धक्का – मुक्की करके मोबाइल चोरी करने का भी प्रकरण दर्ज करवाया गया। साथ ही रिछपाल सिंह मिर्धा की तरफ से भी आरएलपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो