scriptकेंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकी दे रहे थे गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा | Pawan Godara threatened Union Minister Gadkari and Sujangarh MLA Manoj Meghwal on phone, Rajasthan News | Patrika News
नागौर

केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकी दे रहे थे गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

राजू ठेहट हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी रोहित गोदारा को विदेश से लाने का सरकार पर दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ही नहीं सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल को भी फोन किया था।

नागौरJun 08, 2023 / 12:02 pm

Kirti Verma

Pawan Godara threatened Union Minister Nitin Gadkari

नागौर. राजू ठेहट हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी रोहित गोदारा को विदेश से लाने का सरकार पर दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ही नहीं सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल को भी फोन किया था। गडकरी का तो फोन मिल नहीं पाया ,जबकि मेघवाल ने ‘हैलो-हैलो’ कहकर फोन बंद कर दिया। इन्होंने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत कुछ और प्रतिष्ठित लोगों को फोन पर धमकी देने की बात स्वीकारी है।

आरोपी पवन गोदारा (28) व संजय चौधरी उर्फ संजय कुमार (44) को दो दिन के और पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। तीन दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर बुधवार को जसवंतगढ़ थाना प्रभारी अजय मीणा ने आरोपियों को अदालत में पेश किया था। इस मामले में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने लाडनूं थाने में धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । सूत्रों का कहना है कि लाडनूं सीओ राजेश ढाका व सीआई अजय मीणा की पूछताछ में आरोपियों ने धमकी देने वाले कुछ और नाम भी कबूले हैं।

यह भी पढ़ें

विधायक भरत सिंह बोले, गहलोत मुख्यमंत्री का मोह छोड़ें तो सरकार रिपीट होगी

आरोपी पवन गोदारा ने फेसबुक के जरिए कई और नेताओं के नंबर सर्च कर रखे थे, जिनको उसे धमकी देनी थी। सिम बॉक्स के जरिए इंटरनेट कॉल पर धमकी देने का क्रम रोजाना जारी रखता था। मास्टर माइण्ड संजय चौधरी उर्फ संजय कुमार ने इसका सारा जिम्मा कुवैत में रह रहे पवन गोदारा को सौंप रखा था। इसी के चलते सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल को टॉप पर रखा था। सीकर में राजू ठेहट के मर्डर के बाद विदेश में रह रहे रोहित गोदारा समेत कुछ अन्य आरोपियों पर प्रेशर बढ़ाने के लिए पवन गोदारा ने धमकी के लिए मनोज को भी फोन किया था। उसने फोन उठा भी लिया था पर आवाज साफ नहीं आने अथवा अन्य किसी कारण से दो बार हैलो-हैलो कहकर मनोज मेघवाल ने फोन काट दिया। मनोज को फोन करने के पीछे भी इनका उद्देश्य यही था कि सरकार के विधायकों को मिल रही धमकी और बार-बार रोहित गोदारा का नाम आने पर उसे गिरफ्त में लिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार आरोपी पवन गोदारा ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तक को धमकी देने के लिए सिम बॉक्स के जरिए फोन मिला दिया। दो-तीन बार फोन मिलाने के बाद भी उनसे सम्पर्क नहीं हुआ। साथी संजय की रणनीति के तहत गडकरी को फोन करने के पीछे भी उनकी यही सोच थी कि इसका मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार होगा तो राज्य सरकार फजीहत से बचने के लिए रोहित गोदारा को गिरफ्तार करने का काम करेगी। खास बात यह रही कि गडकरी को धमकाने के लिए पवन गोदारा ने फिर से फोन करने की जहमत नहीं उठाई।

यह भी पढ़ें

ईडी की पड़ताल में होने लगे ‘धमाकेदार’ खुलासे,अब सामने आई ये हैरान करने वाली बात

रोजाना संपर्क में थे संजय-पवन
सूत्र बताते हैं कि कुवैत में करीब डेढ़ साल की मजदूरी के बाद पवन गोदारा भारत आया और मार्च में यहां से वापस रवाना हुआ। इसके बाद से संजय व पवन रोजाना सम्पर्क में रहे। राजू ठेहट हत्या के मुख्य आरोपी रोहित गोदारा को किसी तरह भारत लाने के लिए नए-नए तरह की रणनीति तय करते रहे। सिम बॉक्स/ऐप के जरिए धमकी देने का नया आइडिया भी पुलिस के लिए चौंकाने वाला रहा। कुवैत में रहकर इस तरह की प्लानिंग से फोन पर धमकी से पीड़ित कुछ और नामों का भी पुलिस को पता चला है।

https://youtu.be/2kBxvA1aw0M

Hindi News / Nagaur / केंद्रीय मंत्री गडकरी को धमकी दे रहे थे गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो