scriptओएसडी  तीन दिन डीडवाना तो तीन दिन कुचामन में बैठेंगे | OSD Didwana for three days and will sit in Kuchaman for three days | Patrika News
नागौर

ओएसडी  तीन दिन डीडवाना तो तीन दिन कुचामन में बैठेंगे

कुचामन में बैठने के लिए नगर परिषद के प्रथम तल पर कार्यालय तैयार
 

नागौरJun 17, 2023 / 12:53 pm

Ravindra Mishra

ओएसडी  तीन दिन डीडवाना तो तीन दिन कुचामन में बैठेंगे

कुचामनसिटी. नगरपरिषद परिसर में ओएसडी कक्ष का निरीक्षण करते हुए चौधरी व अन्य।

कुचामनसिटी. नव गठित जिला डीडवाना-कुचामन के नियुक्त ओएसडी सीताराम जाट को कुचामन में बैठने के लिए नगर परिषद के प्रथम तल पर कार्यालय तैयार कर ओएसडी को सौंप दिया। राज्य सरकार ने नए जिले डीडवाना- कुचामन के लिए लगाए ओएसडी जाट ने यहां कार्यभार संभालने के बाद तीन दिन डीडवाना तथा तीन दिन कुचामन में कार्य करने का निश्चय किया था।कुचामन में नगर परिषद भवन के प्रथम तल को अपना कार्यालय बनाने के लिए भवन को तैयार करने के लिए आयुक्त नगरपरिषद को जिम्मेदारी दी थी। आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने बताया कि प्रथम तल पर ओएसडी का ऑफिस बनाकर तैयार कर दिया। कार्यालय सुसज्जित कर नेम प्लेट भी लगा दी। अब ओएसडी ऑफिस में बैठकर कार्य कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार डीडवाना- कुचामन जिले की घोषणा के बाद क्षेत्रों के विधायक अपने-अपने में जिला मुख्यालय बनाने की होड़ में लगे हैं। अभी तक स्थित स्पष्ट नहीं हो पाई कि जिला मुख्यालय कहां होगा। जानकार सूत्रों के अनुसार कुचामन में जिला मुख्यालय कार्यालय के लिए धरातल पर तैयारी शुरू हो गई। इसके लिए विभिन्न विभागों के लिए भवन रिपेयर का काम भी शुरू हो गया।
—- केयू1706केई कुचामनसिटी. नगरपरिषद परिसर में ओएसडी कक्ष का निरीक्षण करते हुए चौधरी व अन्य।

Hindi News / Nagaur / ओएसडी  तीन दिन डीडवाना तो तीन दिन कुचामन में बैठेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो