scriptनागौर में सीएचए को मानदेय भुगतान की राह खुली | Opened the way for payment of honorarium to CHA | Patrika News
नागौर

नागौर में सीएचए को मानदेय भुगतान की राह खुली

जिले के 11 में से 11 ब्लॉक में स्थानीय निकायों एवं पंचायती राज ने चिकित्सा विभाग को जमा करवाई राशि

नागौरDec 15, 2021 / 04:04 pm

shyam choudhary

Two job cards in the name of one person, payment made in both the cards

Two job cards in the name of one person, payment made in both the cards

नागौर. कोरोना महामारी की जंग लडऩे के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में संविदा पर लगाए गए कोविड स्वास्थ्य सहायक (सीएचए) को आखिरकार आठ महीने बाद भुगतान की राह खुली है। जिले के 11 ब्लॉक में मई-जून माह में लगाए गए 1576 सीएचए को मानदेय का भुगतान अब तक नहीं करने पर गत छह दिसम्बर को राजस्थान पत्रिका ने ‘…यहां सीएचए को छह महीने से नहीं दिया वेतन, सोचिए, उनका भी परिवार है’ शीर्षक से समचार प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया था, इसके बाद जिला कलक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए जिले के सभी स्थानीय निकाय अधिकारी एवं पंचायतीराज संस्थाओं के अधिकारियों को जल्द से जल्द मानदेय देने के निर्देश दिए।
हालांकि सीएचए को मानदेय का पूरा भुगतान अभी नहीं किया जा रहा है, लेकिन शुरुआत हो चुकी है, इसलिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब जल्द ही अक्टूबर-नवम्बर तक का भुगतान कराने का प्रयास करेंगे।

जानिए, कहां कितना भुगतान बकाया
ब्लॉक – शहरी – ग्रामीण
डेगाना – 2093500 – 2646500
डीडवाना – 1919700 – 4230586
रियांबड़ी – 00 – 2003959
मेड़ता – 2415119 – 1871867
लाडनूं – 00 – 00
नागौर – 4898000 – 3239000
मकराना – 3436500 – 2346000
परबतसर – 1090475 – 2010556
जायल – 00 – 2500000
मूण्डवा – 3950000 – 3210500
कुचामन – 3871000 – 00
कुल – 2,36,74,294 – 2,39,68,968
विभाग को 97 लाख मिले
जिले में अक्टूबर तक सीएचए के मानदेय के करीब पौने पांच करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं, इसमें 97 लाख से अधिक रुपए चिकित्सा विभाग को मिल गए हैं, जिनको सीएचए के खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके अलावा नागौर ब्लॉक के लिए करीब 17 लाख रुपए विभाग को मिले हैं। इसी प्रकार परबतसर के बकाया भी मिले हैं। विभाग से मिली जाकनकारी के अनुसार डीडवाना, रियांबड़ी, लाडनूं, नागौर, परबतसर, जायल व कुचामन ब्लॉक में राशि मिली है।
इन ब्लॉक में नहीं मिली राशि
जिले के चार ब्लॉक ऐसे हैं, जहां न तो स्थानीय निकाय राशि जमा करवाई है और न ही पंचायती राज विभाग ने। इसमें डेगाना, मेड़ता, मकराना व मूण्डवा ब्लॉक का नाम है। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में काम करने वाले सीएचए को स्थानीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले सीएचए को पंचायती राज विभाग से भुगतान किया जाना है। जिले में शहरी क्षेत्र में 747 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 829 सीएचए कार्य कर रहे हैं। इसमें से शहरी क्षेत्र के 165 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 172 सीएचए का भुगतान कर दिया है।
भुगतान में नागौर सबसे आगे
सीएचए का भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में देखें तो नागौर सबसे आगे है। जिले में करीब एक करोड़ रुपए का मानदेय जारी हो चुका है, जबकि शेष का भुगतान कराने के लिए प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
– डॉ. मेहराम महिया, सीएमएचओ, नागौर

Hindi News / Nagaur / नागौर में सीएचए को मानदेय भुगतान की राह खुली

ट्रेंडिंग वीडियो