जानिए, कहां कितना भुगतान बकाया
ब्लॉक – शहरी – ग्रामीण
डेगाना – 2093500 – 2646500
डीडवाना – 1919700 – 4230586
रियांबड़ी – 00 – 2003959
मेड़ता – 2415119 – 1871867
लाडनूं – 00 – 00
नागौर – 4898000 – 3239000
मकराना – 3436500 – 2346000
परबतसर – 1090475 – 2010556
जायल – 00 – 2500000
मूण्डवा – 3950000 – 3210500
कुचामन – 3871000 – 00
कुल – 2,36,74,294 – 2,39,68,968
जिले में अक्टूबर तक सीएचए के मानदेय के करीब पौने पांच करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं, इसमें 97 लाख से अधिक रुपए चिकित्सा विभाग को मिल गए हैं, जिनको सीएचए के खातों में ट्रांसफर किया जा रहा है। इसके अलावा नागौर ब्लॉक के लिए करीब 17 लाख रुपए विभाग को मिले हैं। इसी प्रकार परबतसर के बकाया भी मिले हैं। विभाग से मिली जाकनकारी के अनुसार डीडवाना, रियांबड़ी, लाडनूं, नागौर, परबतसर, जायल व कुचामन ब्लॉक में राशि मिली है।
जिले के चार ब्लॉक ऐसे हैं, जहां न तो स्थानीय निकाय राशि जमा करवाई है और न ही पंचायती राज विभाग ने। इसमें डेगाना, मेड़ता, मकराना व मूण्डवा ब्लॉक का नाम है। गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में काम करने वाले सीएचए को स्थानीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाले सीएचए को पंचायती राज विभाग से भुगतान किया जाना है। जिले में शहरी क्षेत्र में 747 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 829 सीएचए कार्य कर रहे हैं। इसमें से शहरी क्षेत्र के 165 तथा ग्रामीण क्षेत्र के 172 सीएचए का भुगतान कर दिया है।
सीएचए का भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में देखें तो नागौर सबसे आगे है। जिले में करीब एक करोड़ रुपए का मानदेय जारी हो चुका है, जबकि शेष का भुगतान कराने के लिए प्रक्रिया चल रही है, जो जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।
– डॉ. मेहराम महिया, सीएमएचओ, नागौर