नागौर

देव प्रबोधिनी एकादशी पर नागौर नगर सेठ बंशीवाला का दस स्वरूपों में किया शृंगार

Nov 14, 2024 / 12:29 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/10
देव प्रबोधिनी एकादशी पर नागौर नगर सेठ बंशीवाला का दस स्वरूपों में किया शृंगार
2/10
कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी देव प्रबोधिनी एकादशी पर नागौर के आराध्य भगवान बंशीवाला मंदिर में खास आयोजन हुआ। 
3/10
 बंशीवाला में भगवान बंशीवाला का विभिन्न रूप में शृंगार किया गया।
4/10
 देर रात्रि में भगवान का दुग्ध से अभिषेक किया गया। उसके पश्चात विविध स्वरूपों में झांकियां सजाई गई।
5/10
 सुबह 10 वें दर्शन में शेषनाग की झांकी सजाई गई। ठाकुरजी के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
6/10
श्रद्धालु तड़के चार बजे से मंदिर में पहुंचने लगे। सुबह सात बजे अंतिम झांकी के दर्शन के लिए मंदिर परिसर पूरा भर गया।
7/10
8/10
9/10
10/10

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / देव प्रबोधिनी एकादशी पर नागौर नगर सेठ बंशीवाला का दस स्वरूपों में किया शृंगार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.