scriptबीमार पशुओं के पास अब खुद पहुंचेगा पशु अस्पताल | Patrika News
नागौर

बीमार पशुओं के पास अब खुद पहुंचेगा पशु अस्पताल

नागौर. पशु पालकों को अब गांव या ढाणियों में पशु अस्पताल नहीं होने की चिंता नहीं सताएगी। पशु चिकित्सक खुद ही आवश्यक दवाओं के साथ उनके पास पहुंचेंगे, और पशु का इलाज करेंगे। पशु पालन विभाग ने इसके लिए जयपुर में काल सेंटर स्थापित किया है। उसका विधिवत संचालन शुरू हो गया है। पशुपालक अब 1962 […]

नागौरOct 10, 2024 / 07:23 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Animal hospital

बीमार पशुओं के पास अब खुद पहुंचेगा पशु अस्पताल

नागौर. पशु पालकों को अब गांव या ढाणियों में पशु अस्पताल नहीं होने की चिंता नहीं सताएगी। पशु चिकित्सक खुद ही आवश्यक दवाओं के साथ उनके पास पहुंचेंगे, और पशु का इलाज करेंगे। पशु पालन विभाग ने इसके लिए जयपुर में काल सेंटर स्थापित किया है। उसका विधिवत संचालन शुरू हो गया है। पशुपालक अब 1962 नंबर पर फोन कर अपनी समस्या बता सकेंगे। इसकी जानकारी संबंधित जिले के मोबाइल वेटनरी यूनिट्स इंचार्ज के पास पहुंच जाएगी। यूनिट इंचार्ज पशु चिकित्सक से संपर्क कर पशु के इलाज के लिए मौके पर पहुंचेगा। इस सेवा का शुभारंभ नागौर में बुधवार को समारोहपूर्वक किया गया। मोबाइल वेटनरी यूनिट इंचार्ज को भी इस संबंध में पूरी जानकारी देने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। यह सेवा सातों दिन बिना अवकाश सुबह नौ बजे से शाम को पांच बजे तक संचालित रहेगी।

Hindi News / Nagaur / बीमार पशुओं के पास अब खुद पहुंचेगा पशु अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो