scriptप्रदेश में घट रहे राजपूत समाज के प्रतिनिधित्व पर चिंतन की आवश्यकता | Need for reflection on the decreasing representation of Rajput society | Patrika News
नागौर

प्रदेश में घट रहे राजपूत समाज के प्रतिनिधित्व पर चिंतन की आवश्यकता

– राजपूत समाज का स्नेहमिलन समारोह आयोजित

नागौरOct 27, 2022 / 05:55 pm

Ravindra Mishra

प्रदेश में घट रहे  राजपूत समाज के प्रतिनिधित्व पर चिंतन की आवश्यकता

खींवसर के वीर दुर्गादास छात्रावास में आयोजित राजपूत स्नेह मिलन समारोह में मौजूद समाज के लोग।


खींवसर. नागौर जिले के खींवसर कस्बे के वीर दुर्गादास राठौड़ राजपूत छात्रावास में बुधवार को आयोजित राजपूत समाज के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में वक्ताओं ने समाज के लोगों से दो टूक शब्दों में कहा कि आपस में टांग खिंचाई करने की बजाए समाज को ऊपर उठाने की दिशा में काम करे। आज प्रदेश में समाज का राजनीतिक प्रतिनिधित्व घट रहा है। इस पर चिंतन की आवश्यकता है।
समारोह में नागौर जिला क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि लड़कों के साथ बालिकाओं को शिक्षित करें। महिला शिक्षित होगी तो तीन पीढि़यां शिक्षित होगी। अब जमाना तलवार का नहीं कलम का है। सिर कटाने की बजाए गिनाने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से अफीम एवं शराब के नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खींवसर विधानसभा क्षेत्र करणू से लेकर रिंया श्यामदास तक फैला है। इस क्षेत्र के समाज के लोगों की लोग इस समारोह के जरीए जान पहचान बढती है। उन्होंने समाज के घटते राजनीति प्रतिनिधित्व पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में 29 एमएलए एवं 3 मंत्री थे, वहीं नागौर में समाज के 3 एमएलए थे। जबकि वर्तमान में पूरे नागौर जिले में समाज का एक भी विधायक नहीं है। संगठित होने से ही समाज को उचित स्थान मिल सकेगा।
इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण सिंह ईसरनावड़ा ने कहा कि युवा समाज की नींव है, इसके लिए युवाओं को लक्ष्य बनाकर प्रयास करने चाहिए। कोई भी ऐसी सफलता नहीं है जो प्राप्त नहीं होती। समाज की मजबूती के लिए भी चिंतन करना होगा। सैनिक कल्याण बहुउद्देशीय सहकारी समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिसिंह जोधा ने कहा कि नशे की प्रवृति एवं मृत्युभोज जैसी कुप्रथाओं से समाज पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने इन कुप्रथाओं पर अंकुश लगाने के साथ भावी पीढी में अच्छे संस्कार पैदा करने की आवश्यकता जताई। भाजपा प्रदेश मंत्री बिरमदेव सिंह जैसास ने कहा कि वर्तमान में संगठित समाज की ही पूछ है ऐसे में समाज को संगठित करने व अन्य जातियों को भी अपने साथ जोड़ने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को त्रिभुवनसिंह भाटी, गोटन के पूर्व सरपंच नारायणसिंह, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह पालड़ी, रघुवीर सिंह मंगेरा, बारां सरपंच भवानी सिंह, भोमसिंह तामडि़या, जसवंत सिंह गजसिंहपुरा, कुन्दनसिंह आचीणा, देवीसिंह गोधन, अजयसिंह पांचला, हनुमानसिंह गुढा ने भी सम्बोधित किया। संचालन लालसिंह चावण्डिया ने किया।
कार्यक्रम में पांचलासिद्धा सरपंच राजेन्द्रसिंह सोनिगरा, आचीणा सरपंच श्रवणसिंह, सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह, कालुसिंह हमीराणा, परबतसिंह इंदोकिया, भाजपा संखवास मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह, दलपतसिंह रूण, महेन्द्रसिंह जाखाणिया, हनुमानसिंह भावण्डा, आसुसिंह सोनगर, जब्बरसिंह भोजास, क्षात्र पुरूषार्थ फाउण्डेशन के औंकारसिंह देउ, सेवानिवृत तहसीलदार मनोहरसिंह ईसरनावड़ा, नारायणसिंह भाटी, नाथुसिंह निम्बोला, नरेन्द्रसिंह दधवाड़ा, पूर्व सरपंच रामसिंह सहित समाज के कई जनप्रतिनिधि एवं भामाशाह मौजूद थे।

Hindi News / Nagaur / प्रदेश में घट रहे राजपूत समाज के प्रतिनिधित्व पर चिंतन की आवश्यकता

ट्रेंडिंग वीडियो