इस दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण सिंह ईसरनावड़ा ने कहा कि युवा समाज की नींव है, इसके लिए युवाओं को लक्ष्य बनाकर प्रयास करने चाहिए। कोई भी ऐसी सफलता नहीं है जो प्राप्त नहीं होती। समाज की मजबूती के लिए भी चिंतन करना होगा। सैनिक कल्याण बहुउद्देशीय सहकारी समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिसिंह जोधा ने कहा कि नशे की प्रवृति एवं मृत्युभोज जैसी कुप्रथाओं से समाज पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने इन कुप्रथाओं पर अंकुश लगाने के साथ भावी पीढी में अच्छे संस्कार पैदा करने की आवश्यकता जताई। भाजपा प्रदेश मंत्री बिरमदेव सिंह जैसास ने कहा कि वर्तमान में संगठित समाज की ही पूछ है ऐसे में समाज को संगठित करने व अन्य जातियों को भी अपने साथ जोड़ने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में पांचलासिद्धा सरपंच राजेन्द्रसिंह सोनिगरा, आचीणा सरपंच श्रवणसिंह, सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक भगवतसिंह, कालुसिंह हमीराणा, परबतसिंह इंदोकिया, भाजपा संखवास मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह, दलपतसिंह रूण, महेन्द्रसिंह जाखाणिया, हनुमानसिंह भावण्डा, आसुसिंह सोनगर, जब्बरसिंह भोजास, क्षात्र पुरूषार्थ फाउण्डेशन के औंकारसिंह देउ, सेवानिवृत तहसीलदार मनोहरसिंह ईसरनावड़ा, नारायणसिंह भाटी, नाथुसिंह निम्बोला, नरेन्द्रसिंह दधवाड़ा, पूर्व सरपंच रामसिंह सहित समाज के कई जनप्रतिनिधि एवं भामाशाह मौजूद थे।