यातायात जाम
महर्षी दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष स्वयंपाठी विद्यार्थियों की सत्र २०१७-१८ की वार्षिक परीक्षाओं के चलते बड़ी संख्या में विद्यार्थी मिर्धा महाविद्यालय में परीक्षा देने पहुंचे ग्रामीण इलाकों से परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के साथ परीजन भी आए जिससे जोधपुर रोड़ यातायात भार के कारण जाम नजर आई।