scriptकट्टे में भरकर ले जा रहा था अवैध डोडा-पोस्त, पुलिस ने दबोचा | Nagaur police arrested one with illegal doda-poppy | Patrika News
नागौर

कट्टे में भरकर ले जा रहा था अवैध डोडा-पोस्त, पुलिस ने दबोचा

नागौर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाईकट्टे में भरकर हाइवे पर खड़े आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, 15.750 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त

नागौरFeb 16, 2022 / 10:05 am

shyam choudhary

Nagaur police arrested one with illegal doda-poppy

Nagaur police arrested one with illegal doda-poppy

नागौर. सदर थाना पुलिस ने सोमवार रात को थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक युवक के कब्जे से अवैध डोडा-पोस्त जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर उच्चाधिकारियों के निर्देश जांच कोतवाली थानाधिकारी को सौंपी है।
सदर थानाधिकारी त्रिलोक सिंह ने बताया कि एसपी राममूर्ति जोशी व एएसपी राजेश मीणा के निर्देशन में डीएसपी विनोद कुमार सीपा के निकट सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देशों की पालना में थाने के कांस्टेबल सहदेव राम, हुक्माराम व गरीबाराम की टीम साथ सोमवार रात को गश्त करने निकले। थाना क्षेत्र के एनएच 89 पर गोगलाव होते हुए बाराणी से आगे वीर तेजा होटल पर पहुंचे तो एक व्यक्ति कंधे पर प्लास्टिक का कट्टा लिए हुए रोड पार कर रहा था, जो पुलिस की सरकारी गाड़ी को देखकर हड़बड़ा कर भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर संदेह होने से पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उससे नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम सोहनराम (25) पुत्र चेतनराम जाट निवासी सारणों की ढाणी बाराणी होना बताया। सोहनराम के कब्जे में लिए कट्टे को चैक किया तो उसमें अवैध-डोडा पोस्त होना पाया, जिसका वजन 15 किलो 750 ग्राम निकला। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान उच्चधिकारियों के आदेशानुसार थानाधिकारी कोतवाली नागौर के जिम्मे किया गया।
पाव अफीम के साथ एक गिरफ्तार
नागौर. श्रीबालाजी पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को पाव अफीम के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार धुंधवालों की ढाणी अलाय निवासी मूलाराम पुत्र पूर्णाराम जाट को अवैध रूप से 250 ग्राम अफीम रखने पर गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार सदर थाना पुलिस ने बासनी निवासी एक युवक को स्मैक का नशा करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार बासनी निवासी मोहम्मद साहिल को सोमवार रात को गश्त के दौरान रिंग रोड पर बासनी रोड पर बने पुलिया के पास स्मैक का नशा करते हुए गिरफ्तार किया।

Hindi News / Nagaur / कट्टे में भरकर ले जा रहा था अवैध डोडा-पोस्त, पुलिस ने दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो