नागौर

न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण तोडऩे पहुंची टीम का विरोध

http://www.patrika.com/nagaur-news 

नागौरFeb 02, 2019 / 09:11 pm

Dharmendra gaur

न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण तोडऩे पहुंची टीम का विरोध

नगर परिषद टीम ने शहर के राठौड़ी कुआं क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया
नागौर. नगर परिषद टीम ने शनिवार को शहर के राठौड़ी कुआं क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया। जानकारी के अनुसार राठौड़़ी कुआं में आम रास्ता पर चौकी निर्माण को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टे्रट ने 8 जनवरी 2019 को अतिक्रमण हटाने का फैसला सुनाया था। न्यायालय के आदेश की पालना में नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने स्वच्छता निरीक्षक अनिल कुमार को आम रास्ते पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। आयुक्त के निर्देश पर मुख्य स्वच्छता निरीक्षक नरेन्द्र चौधरी, स्वच्छता निरीक्षक अनिल कुमार ने जेसीबी के मदद से चौकी तोडकऱ अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध भी किया तथा टीम के साथ बहस भी हुई लेकिन नगर परिषद दस्ते ने अतिक्रमण हटा दिया। एहतियातन पुलिस बल को भी कार्रवाई में साथ होना था लेकिन जाब्ता नहीं मिलने पर नगर परिषद टीम ने अपने स्तर पर ही कार्रवाई की।

Hindi News / Nagaur / न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण तोडऩे पहुंची टीम का विरोध

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.