रात तक कार्य भार ग्रहण करने की संभावना
इससे पूर्व सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर अलग-अलग स्थानीय निकायों में नगरपालिका सेवा के सात अधिकारी बदलें हैं। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा की ओर से जारी आदेश के अनुसार रतनगढ़ से अधिशासी अधिकारी नूर मोहम्मद खान को नगर परिषद आयुक्त नागौर लगाया गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आयुक्त का पद रिक्त चल रहा था। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों में चल रही खींचतान के बीच एसीएम प्रभातीलाल को तथा बाद में अगस्त २०१८ से राजस्व अधिकारी अनिता बिरड़ा को चार्ज दिया गया था। खान के बुधवार रात तक कार्य भार ग्रहण करने की संभावना है।