नागौर

सरकार बदलते ही नागौर नगर परिषद के इस अधिकारी पर गिरी गाज, किया एपीओ

एपीओ काल में स्थानीय निकाय जयपुर निदेशालय रहेगा कार्यालय

नागौरJan 09, 2019 / 08:36 pm

Dharmendra gaur

मृत पशु उठाने वाले ठेकेदार को नगर परिषद ने थमाया नोटिस

नागौर. स्वायत्त शासन विभाग ने नगर परिषद नागौर के सचिव व अधिशासी अधिकारी चतुर्थ नरेन्द्र बापेडिय़ा को एपीओ किया है। विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा की ओर से बुधवार को जारी आदेश में बापेडिय़ा का एपीओ काल में कार्यालय स्थानीय निकाय जयपुर निदेशालय रहेगा। उधर, एक दिन पहले बुधवार को सरकार ने मकराना नगर पालिका ईओ सुनील चौधरी को भी एपीओ कर मुख्यालय निदेशालय किया था। गौरतलब है कि बापेडिय़ा नागौर में अपने कार्यकाल के दौरान काफी विवादित रहे। सफाई कर्मचारी भर्ती 2018 को लेकर बोर्ड की बैठक में लिया गया प्रस्ताव सरकार को नहीं भेजने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया था। इसके अलावा नगर परिषद सभापति कृपाराम सोलंकी के साथ विवाद के चलते बापेडिय़ा चर्चा में रहे थे।

रात तक कार्य भार ग्रहण करने की संभावना

इससे पूर्व सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जारी कर अलग-अलग स्थानीय निकायों में नगरपालिका सेवा के सात अधिकारी बदलें हैं। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा की ओर से जारी आदेश के अनुसार रतनगढ़ से अधिशासी अधिकारी नूर मोहम्मद खान को नगर परिषद आयुक्त नागौर लगाया गया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से आयुक्त का पद रिक्त चल रहा था। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों में चल रही खींचतान के बीच एसीएम प्रभातीलाल को तथा बाद में अगस्त २०१८ से राजस्व अधिकारी अनिता बिरड़ा को चार्ज दिया गया था। खान के बुधवार रात तक कार्य भार ग्रहण करने की संभावना है।

Hindi News / Nagaur / सरकार बदलते ही नागौर नगर परिषद के इस अधिकारी पर गिरी गाज, किया एपीओ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.