भारी पड़ा नोटा का बटन NOTA
इस बार नोटा का बटन बाकी अन्य 11 प्रत्याशियों पर भारी पड़ा। 12979 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा राष्ट्रीय पावर पार्टी के हनुमानराम को 7397,निर्दलीय धर्मीचंद को 3141, धर्मेन्द्र को 1249, प्रेमराज को 1347,मदनलाल को 1306,रविन्द्र सिंह शेखावत को 6985,रामचन्द्र को 2578,सीए राष्ट्रपुत्र हिन्दू को 1529,शिवनारायण को 2402, सरोज प्रजापत को 12753,सोहनराम राठी को 10203 वोट मिले।