देर शाम को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर राजनीति ग्रुपों में अलग-अलग प्रकार के मुद्दों के साथ वीडियो वायरल हुआ। हालांकि मामले की असल सच्चाई तो पुलिस की जांच में ही पता चलेगी।
जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो के अनुसार दुकानदार घटना के बाद अपनी दुकान को बंद कर भाग गया था। जिसे पांच-छह छात्राएं पकडकऱ धुनाई करते हुए वापस दुकान तक लाई। इस दौरान छात्राओं के समर्थन में कई लोगों ने दुकानदार को खरी-खरी सुनाई। कुछ लोगों ने दुकानदार का पक्ष भी लिया।
वायरल वीडियो में छात्राएं कहते हुए सुनाई पड़ी कि उनके साथ की एक युवती को मोबाइल में रिचार्ज करवाना था। इसलिए वह सब दुकान पर मोबाइल में रिचार्ज करवाने आई थी। इस दौरान दुकानदार ने रिचार्ज करने के बाद उन्हें अश्लील शब्द बोले तथा युवती का हाथ पकडकऱ उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर छात्राओं ने हंगामा मचा दिया।
दुकानदार बदनामी के डर से दुकान बंद कर भाग निकला, लेकिन छात्राओं ने दुकानदार का पीछा कर उसे पकड़ लिया। इसके बाद छात्राएं दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए उसे पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस को बुलाने की मांग पर छात्राओं के समर्थन में उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तो पुलिस ने मौके पर आकर एकत्रित हुई भीड़ को हटाकर दुकानदार को अपने साथ थाने ले गई। शाम तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी रही। छात्राओं की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया था। मामले का पूरा खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा।
मामले को लेकर पुलिस थाने में छात्राओं ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। मौके से एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए लाया गया।- सुरेश कुमार चौधरी, सीआई, पुलिस थाना कुचामन सिटी