इस दौरान सांसद ( nagaur news ) ने कहा कि संसद सत्र के बाद बाद वो जिले भर में लोगो के बीच गांवों में जाकर समस्याओं को सुनेंगे। साथ ही कहा कि जिस उद्देश्य से जनता ने उन्हें चुनकर लोकसभा में भेजा है उसे पूरा करने में वो कसर नहीं छोड़ेंगे और सदन में किसानों व जवानों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं।
युवाओं ने सौंपा ज्ञापन सेना भर्ती पुराने नियमों के आधार आयोजित करवाने की मांग को लेकर रामकिशोर बेरा, राजेन्द्र जांगू, राकेश, महेन्द्र खोजा, मोहनराम, महेन्द्र विश्नोई, श्रवण चांगल, हरेन्द्र जागीड़ आदि युवाओं ने सांसद बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने बताया कि सत्र 2019-20 में सेना भर्ती के नियमों में जो बदलाव किया गया है, उससे कई युवा सेना में जाने से वंचित रह गए। पुराने नियमों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया 10वीं के अंक उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के लिए लागू नहीं थे, जबकि इस बार 10वीं के 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य कर दिए। युवाओं ने इस मुद्दे को रक्षा मंत्री तक पहुंचाने की मांग की है।
बिश्नोई समाज की उस महिला की फोटो हुई वायरल, जिसने अपने बच्चे की तरह कराया था मासूम हिरण को स्तनपान