नागौर

मूंग 8682 रुपए व मूंगफली 6783 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी खरीद18 अक्टूबर

Oct 14, 2024 / 06:48 pm

चंद्रशेखर वर्मा

1/5
Moong will be purchased at support price of Rs 8682 and groundnut at Rs 6783 per quintal on October 18.
2/5
समर्थन मूल्य योजना के तहत मूंग व मूंगफली खरीद पंजीयन 15 अक्टूबर से
मूंग खरीद कार्य 18 अक्टूबर से नागौर जिले के 11 व डीडवाना- कुचामन जिले के 5 खरीद केंद्रों पर
मूंग 8682 रुपए व मूंगफली 6783 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी खरीद
3/5
नागौर,14 अक्टूबर/सहकारी समिति नागौर के उप रजिस्ट्रार गंगाराम गोदारा ने बताया कि समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत मूंग व मूंगफली खरीद के लिए पंजीयन 15 अक्टूबर से प्रारंभ होगा तथा नागौर जिले के 11 व डीडवाना -कुचामन जिले के पांच खरीद केंद्रों पर मूंग की खरीद 18 अक्टूबर से प्रारंभ की जाएगी।
4/5
उन्होंने बताया कि नागौर, खींवसर, मेड़ता तिलमसंघ मेड़ता, उपकेंद्र रियांबड़ी, पादू खुर्द जीएसएस, डेगाना ,मूण्डवा, डीडवाना लाडनूं, परबतसर ,कुचामन, गच्छीपुरा में मूंग एव मूंगफली की खरीद होगी, वहीं उपकेंद्र जायल, जरोडा़ जीएसएस एवं पुन्दलौता जीएसएस में मूंग खरीद होगी। उन्होंने बताया कि राजफैड द्वारा मूंग 8682 रुपए व मूंगफली 6783 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीद होगी ।
5/5
किसान रखें इन बातों का ध्यान
उप रजिस्ट्रार गोदारा ने बताया कि किसानों द्वारा खरीद हेतु पंजीयन ई-मित्र पर अपने जन आधार कार्ड, मूल गिरदावरी के द्वारा 15 अक्टूबर से किये जा सकेंगे। किसानों द्वारा बायोमैट्रिक के स्थान पर OTP के माध्यम से पंजीयन होगा। समस्त किसान अपने जनआधार कार्ड से लिंक मोबाईल नं. को अपने साथ ई-मित्र पर आवश्यक रूप से ले जावें। यदि गिरदावरी ऑफलाईन हो तो उस पर पी-35 अंकित करवाना आवश्यक है, जबकि ऑनलाईन गिरदावरी पर पी-35 अंकित करवाने की बाध्यता नहीं होगी एवं बटाईदार के रूप में पंजीयन हेतु मई 2024 से जुलाई 2024 के मध्य 100 रूपये के स्टाम्प पर अनुबंध की प्रति अपलोड करवानी होगी एवं पंजीयन पत्र में भूमि मालिक का जनआधार नम्बर अंकित करना अनिवार्य होगा।
किसानों को खरीद केन्द्र पर वक्त खरीद आवश्यक दस्तावेज यथा आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, मूल गिरदावरी व बैंक पासबुक सहित व्यक्तिशः उपस्थित होना होगा।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / मूंग 8682 रुपए व मूंगफली 6783 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी खरीद18 अक्टूबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.