नागौर

खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा

MLA Narayan Beniwal rise issues including deteriorating law and order in the state, गैर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाकर सरकार ने किया संविधान का अपमान – नारायण बेनीवाल

नागौरFeb 11, 2020 / 10:45 am

shyam choudhary

Narayan Beniwal said ‘Hanuman’ to ‘Ram’

नागौर. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधायक नारायण बेनीवाल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार द्वारा थोपा गया झूठ का पुलिंदा है, जिसमें गांव, गरीब व किसान हितों की किसी बात का जिक्र नहीं है।
विधायक ने कहा कि लोकतंत्र में यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गणतंत्र दिवस से 2 दिन पूर्व इस विधानसभा में गणतंत्र की धज्जियां उड़ाई गई, क्योंकि सत्ता पक्ष ने केवल राजनीतिक विरोध करने व आलाकमान को खुश करने के उद्देश्य से लोकसभा व राज्यसभा दोनों से पूर्ण बहुमत के साथ पारित संविधान के 126वें संसोधन के विरोध में संकल्प पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर राज्य सरकार को कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि नागरिकता संसोधन विधेयक अब संविधान का हिस्सा बन गया और संघ सूची के इस विषय पर राज्य सरकार को विरोध करने का कोई अधिकार नहीं था। विधायक बेनीवाल ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में किसान वर्ग केंद्र बिंदु होना चाहिए था, लेकिन अभिभाषण में टिड्डी से हुए नुकसान, कर्ज के तले आत्महत्या करने को मजबूर किसानों का कोई जिक्र नहीं था। जबकि ऐसे विषय पर विशेष सत्र बुलाने की आवश्यकता थी।
बछड़ों का मुद्दा उठाया
विधायक ने कहा कि 3 वर्ष से कम उम्र के बछड़ों के परिवहन पर जिस दिन से रोक लगी, उस दिन से नागौर जैसे महत्वपूर्ण पशु मेलों का वजूद कम होने लगा और उसी दिन से गाय की महिमा कम होने लगी। उन्होंने पुरजोर तरीके से 3 वर्ष से कम उम्र के बछड़ों के परिवहन पर लगी रोक को हटाने की मांग की। साथ ही लावारिस पशुओं से निजात के लिए ठोस नीति लाने की बात कही। विधायक ने खींवसर सहित प्रदेश के तमाम उपखंड मुख्यालयों पर कृषि मंडी खोलने की मांग की। उन्होंने खींवसर का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए 50 से 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती है।
ब्लाइंड मर्डर के मामले उठाए
विधायक ने नागौर में डिस्कॉम कर्मी किरण शर्मा हत्याकांड, कुचामन में हुई रश्मि गौड़ की हत्या तथा तत्कालीन श्रीबालाजी के थानाधिकारी की जीप से कुचलकर हत्या कर देने की मामले में आज तक खुलासा नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होता है। उन्होंने शिक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आरटीई की दुर्गति हो गई। 25 हजार स्कूलों को एकीकरण के नाम पर बंद कर दिया, जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। विधायक बेनीवाल ने प्रदेश में नई खनन नीति लाने की मांग की और कहा कि आज खनन से अपार राजस्व की संभावनाएं हैंञ। उन्होंने गिरते भूजल स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाने, नागौर के आवासन मंडल द्वारा निर्मित कॉलोनी की पूर्व सीएम के आदेशों से हुई एसीबी जांच पर प्रगति नहीं होने की बात सदन में रखी।

Hindi News / Nagaur / खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.