विधायक ने कहा कि 3 वर्ष से कम उम्र के बछड़ों के परिवहन पर जिस दिन से रोक लगी, उस दिन से नागौर जैसे महत्वपूर्ण पशु मेलों का वजूद कम होने लगा और उसी दिन से गाय की महिमा कम होने लगी। उन्होंने पुरजोर तरीके से 3 वर्ष से कम उम्र के बछड़ों के परिवहन पर लगी रोक को हटाने की मांग की। साथ ही लावारिस पशुओं से निजात के लिए ठोस नीति लाने की बात कही। विधायक ने खींवसर सहित प्रदेश के तमाम उपखंड मुख्यालयों पर कृषि मंडी खोलने की मांग की। उन्होंने खींवसर का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए 50 से 60 किलोमीटर तक की दूरी तय करनी पड़ती है।
विधायक ने नागौर में डिस्कॉम कर्मी किरण शर्मा हत्याकांड, कुचामन में हुई रश्मि गौड़ की हत्या तथा तत्कालीन श्रीबालाजी के थानाधिकारी की जीप से कुचलकर हत्या कर देने की मामले में आज तक खुलासा नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होता है। उन्होंने शिक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आरटीई की दुर्गति हो गई। 25 हजार स्कूलों को एकीकरण के नाम पर बंद कर दिया, जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। विधायक बेनीवाल ने प्रदेश में नई खनन नीति लाने की मांग की और कहा कि आज खनन से अपार राजस्व की संभावनाएं हैंञ। उन्होंने गिरते भूजल स्तर पर ठोस कार्य योजना बनाने, नागौर के आवासन मंडल द्वारा निर्मित कॉलोनी की पूर्व सीएम के आदेशों से हुई एसीबी जांच पर प्रगति नहीं होने की बात सदन में रखी।