विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक के अल्पसंख्यक समाज यथा मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध के छात्र नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। यह विद्यालय पूर्ण रूप से आवासीय होगा, जो नवोदय विद्यालय की तर्ज पर स्थापित है। विद्यालय भवन में लाइब्रेरी, प्रशासनिक हाल, छात्रावास, एकेडमिक भवन, छात्रावास व अध्यापक आवास भी होंगे। वर्तमान में राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय राजपूत कॉलोनी नागौर में किराए के भवन पर संचालित है। गत वर्ष इस विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक 64 विद्यार्थियों का नामांकन था और इस बार कक्षा नवी में प्रवेश हो सकेगा। इस दौरान एडीएम खटनावलिया ने बालवा रोड पर निर्मित राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास का भी भौतिक निरीक्षण किया।