scriptमहिला चोर गैंग पकड़ी, राजस्थान-हरियाणा-मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में करती थी चोरी | Merta City Police Arrested 4 Women Thief Gang Steal In Many States Like Rajasthan-Haryana-Madhya Pradesh | Patrika News
नागौर

महिला चोर गैंग पकड़ी, राजस्थान-हरियाणा-मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में करती थी चोरी

Nagaur News: पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला में आने वाले कड़िया गांव निवासी राधिका (24) पत्नी चेतन सिसोदिया, जूली (24) पत्नी बादल सिसोदिया, रामकली (45) पत्नी मोहर सिसोदिया और ज्योति (40) पत्नी पदमसिंह सिसोदिया को गिरफ्तार किया।

नागौरJan 10, 2025 / 08:22 am

Akshita Deora

Rajasthan Crime News: सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के पर्स और सामान चोरी करने वाली गैंग की 4 महिलाओं को मेड़ता सिटी पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। इन महिलाओं पर प्रदेश सहित अलग-अलग जगह कई धाराओं में मुकदमे दर्ज बताए।
थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि गैंग की 4 महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया। दरअसल, 8 जनवरी को थाने में मेड़ता निवासी नमिता पत्नी सुरेंद्र टाक ने रिपोर्ट देकर बताया था कि वो सब्जी सहित घरेलू सामान लेने के लिए माणक चौक बाजार गई थी। सामान के थैले में पर्स रखा हुआ था, जिसमें 1800 रुपए नकदी व अन्य सामान था। सामान लेकर घर जाते वक्त 3-4 औरतें मुझसे टकराई। कुछ समय बाद थैला देखा तो उसमें पर्स नहीं मिला।
यह भी पढ़ें

परिजन कर रहे थे सगाई की तैयारी, तिरंगे में लिपटकर आया राजस्थान का लाल, बेटे का चेहरा देखते ही अचेत हुई मां

इस प्रकरण में मेड़ता पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटैज जांचे और संदिग्ध महिलाओं की तलाश शुरू की। रात्रि में तलाश की गई तो इस दौरान मोररा तिराहे पर खंडहर से 4 महिलाओं को पकड़ा। गहनता से पूछताछ की गई तो वारदात कबूल ली। पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य के राजगढ़ जिला में आने वाले कड़िया गांव निवासी राधिका (24) पत्नी चेतन सिसोदिया, जूली (24) पत्नी बादल सिसोदिया, रामकली (45) पत्नी मोहर सिसोदिया और ज्योति (40) पत्नी पदमसिंह सिसोदिया को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

Good News: राजस्थान को मिली एक और ट्रेन की सौगात, 6 जिलों से होकर गुजरेगी; इन 10 स्टेशनों पर होगा ठहराव

चोरी, नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज


थानाधिकारी दायमा ने बताया कि गिरफ्तार इन महिलाओं पर राजस्थान के केकड़ी, दौसा, नागौर जिले के मेड़ता के अलावा नई दिल्ली, मध्यप्रदेश के बोडा थाने, पंजाब राज्य के मुक्तसर थाने, हरियाणा के सिरसा और नील सहित कई स्थानों पर चोरी, नकबजनी के दर्जनों मामले दर्ज हैं।
इस तरह देती वारदात को अंजाम: गैंग से जुड़ी महिलाएं शातिर बताई। यह महिलाएं छोटे-बड़े कस्बों में अत्यधिक भीड़-भाड़े वाले क्षेत्र जैसे- बस स्टैंड, बैंक व बाजार जैसी जगहों पर आने-जाने वाले लोगों पर लगातार नजर रखकर अवसर पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम देती है।

Hindi News / Nagaur / महिला चोर गैंग पकड़ी, राजस्थान-हरियाणा-मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में करती थी चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो