नागौर. श्रीबालाजी थाना इलाके में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घर वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर शव कड़े से लटका दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उधर, परिजन शव नहीं लेने पर अड़े हुए हैं।
घटना श्रीबालाजी थाना इलाके के ग्राम सेवड़ी की ढाणी की है। गुडिय़ा उर्फ गुड्डी (40) अपने घर में फंदे से लटकी मिली। सूचना मिलने पर श्रीबालाजी थाना प्रभारी अब्दुल रऊफ मय टीम मौके पर पहुंचे। शव उतार कर अस्पताल भिजवाया। दोपहर में सीओ विनोद कुमार सीपा ने भी मौका-मुआयना किया। इध, मृतका के पिता नोखा निवासी रामूराम जाट ने पुलिस को बताया कि गुड्डी की शादी करीब 23 साल पहले सेवड़ी निवासी रामलाल से हुई थी। गुड्डी के अभी चार पुत्रियां व दो पुत्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि पति रामलाल, ससुर जवानाराम, सास हीरादेवी व काका ससुर मेघाराम ने गुड्डी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया। इस संबंध में उन्होंने एसपी को ज्ञापन देकर आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। उनकी रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
परिजन शव नहीं लेने पर अड़े बताया जाता है कि शव श्रीबालाजी थाना इलाके के अस्पताल में रखवाया। मृतका के ससुराल वाले व उसकी बेटियां शव लेने के लिए बैठ गए, जबकि पीहर पक्ष ने इसका विरोध किया। गुड्डी ने कुछ साल पहले भी सुसराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
इनका कहना है पीहर पक्ष ने हत्या की रिपोर्ट दी है। पुलिस जांच कर दोषी पर कार्रवाई करेगी। पोस्टमार्टम के लिए पीहर पक्ष को समाया जा रहा है। -विनोद कुमार सीपा, सीओ नागौर