Khinvsar By election 2019 : Narayan Beniwal overtakes Hanuman Beniwal
हर मतदान केन्द्र पर मिले सब प्रत्याशियों को मतनागौर. खींवसर विधानसभा उप चुनाव कई मायनों में अहम रहा। गत दिसम्बर 2018 में आम विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत व उम्मीदवारों की संख्या कम रही। गत चुनाव में आठ उम्मीदवार मैदान में थे वहीं इस बार यह मुकाबला तीन प्रत्याशियों में ही रहा। पहली बार विधानसभा पहुंचे रालोपा विधायक नारायण बेनीवाल ने 266 में से 102 बूथ पर गत चुनाव में हनुमान बेनीवाल को मिले वोटों से ज्यादा मत लिए जबकि एक बूथ पर बराबर व 163 मतदान केन्द्रों पर पीछे रहे। गत चुनाव में किसी एक-एक बूथ पर कांग्रेस व रालोपा उम्मीदवार को मिले अधिकतम मतों का आंकड़ा इस बार नारायण बेनीवाल व कांगे्रस उम्मीदवार हरेन्द्र मिर्धा नहीं छू पाए।Khinvsar By election news एक बूथ पर मिले बराबर वोटkhinvsar By election news गत चुनाव में भाजपा,कांग्रेस व रालोपा में त्रिकोणीय मुकाबला रहा जिसके चलते मतों का विभाजन हो गया। इस बार भाजपा-रालोपा का संयुक्त प्रत्याशी होने के कारण कई बूथों पर भाजपा को गत चुनाव में मिले वोट रालोपा के खाते में गए वहीं कई बूथों पर भाजपा को गत चुनाव में मिले वोट कांगे्रस के खाते में गए। गत चुनाव में हनुमान बेनीवाल को जिन बूथ पर 100 से कम वोट मिले वहां नारायण बेनीवाल ने दुगुने वोट लिए हालांकि कई बूथ ऐसे भी हैं जहां गत चुनाव से कम वोट मिले। मतदान प्रतिशत कम रहना भी इसका एक कारण है। बूथ संख्या 123 पर हनुमान को 159 वोट मिले और इस बार नारायण के पक्ष में भी 159 मत पड़े।अधिकतम वोट का आंकड़ा छू नहीं पाएगत चुनाव में रालोपा प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को बूथ संख्या 244 पर सर्वाधिक 884, कांगे्रस उम्मीदवार हरेन्द्र मिर्धा को बूथ 241 पर 789 व भाजपा प्रत्याशी रामचन्द्र उत्ता को बूथ 14 पर सर्वाधिक 536 वोट मिले। इस बार नारायण बेनीवाल को बूथ संख्या 98 पर सर्वाधिक 665, हरेन्द्र मिर्धा को बूथ 133 पर 628, बूथ 4 पर निर्दलीय अंकुर शर्मा को 30 व नोटा को सर्वाधिक 28 मत मिले। गत चुनाव में कई उम्मीदवारों को कई बूथों पर एक भी वोट नहीं मिला लेकिन इस बार हर बूथ पर नोटा समेत तीनों उम्मीदवारों को मत मिला है।