नागौर

विश्नोई होंगे नगर परिषद आयुक्त खान का तबादला आदेश निरस्त

रतनगढ़ से अधिशासी अधिकारी नूर मोहम्मद खान का तबादला आदेश निरस्त

नागौरJan 11, 2019 / 06:43 pm

Dharmendra gaur

Nagaur Nagar Parishad Commissioner issue notice to House owner

नागौर. स्वायत्त शासन विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर पोकरण नगर पालिका अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्नोई को नगर परिषद नागौर आयुक्त पद पर लगाया है। गौरतलब है कि गत दिनों स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ने आदेश जारी कर रतनगढ़ से अधिशासी अधिकारी नूर मोहम्मद खान को नगर परिषद आयुक्त नागौर लगाया गया था, लेकिन उनका तबादला आदेश निरस्त करते हुए अब उनके स्थान पर विश्नोई को लगाया गया है। विश्नोई पहले भी 16 अक्टूबर से 21 दिसम्बर 2015 तक नगर परिषद आयुक्त के पद पर कार्य कर चुके हैं।


एक साल में बदले छह आयुक्त
प्रशिक्षु आईएएस डॉ. अमित यादव के पास 9 जनवरी 2018 तक आयुक्त का कार्य भार रहा। श्रवण चौधरी ने 2 अप्रेल को आयुक्त का कार्य भार संभाला और मार्च 2018 में चौधरी का तबादला हो गया। आयुक्त का चार्ज नरेन्द्र बापेडिय़ा को दिया गया तथा 30 अप्रेल को धर्मपाल जाट को आयुक्त बनाया गया। विवाद के चलते जाट को एपीओ कर उनके स्थान पर एसीएम प्रभातीलाल जाट को चार्ज दिया गया। 31 जुलाई 2018 को उनका तबादला होने पर 2 अगस्त को अनिता बिरड़ा को आयुक्त बनाया गया।

Hindi News / Nagaur / विश्नोई होंगे नगर परिषद आयुक्त खान का तबादला आदेश निरस्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.