इन गांवों से गुजरेगी रेल लाइन
बहुप्रतीक्षित मेड़ता-पुष्कर रेल लाइन पुष्कर से होकर नांद, रावत नांद, रावतखेरा, कोढ़, कोड़िया, पुरोहितासनी, रियांबड़ी, सूरियास, भैंसड़ा कलां, कात्यासनी सहित 23 गांवों से होकर गुजरेगी। धार्मिक एवं टूरिज्म की दृष्टि से महत्वपूर्ण पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन के पहले चरण का कार्य शुरू होने के बाद अब नागौर और अजमेर जिले के लाखों लोगों में एक सकारात्मक उम्मीद जगी है। इस लाइन के बिछने से टूरिज्म को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।पहले पैकेज में शामिल कार्य
पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन की ठेका कंपनी के ठेकेदार सुरेश पुंगलिया ने बताया कि करीब 100 करोड़ के पहले पैकेज में पुष्कर में क्वार्टर, बिल्डिंग और ऑफिस का निर्माण शुरू हुआ है। साथ ही रेलवे ट्रेक को 10 सेमी. तक चौड़ा करने का काम भी होगा। ठेकेदार ने बताया कि इस पैकेज के तहत सभी रोड क्रॉसिंग पर अंडरपास, 2 बड़े ब्रिज और भैंसडा, नांद में स्टेशन का निर्माण व पुष्कर रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण होगा।दूसरे चरण में होंगे यह कार्य
वहीं, पुष्कर-मेड़ता रेलव लाइन के दूसरे चरण में करीब 600 करोड़ रुपए के कार्य होंगे। इनमें रेल लाइन के लिए मिट्टी डलवाने के साथ ही ट्रेक बिछाने का कार्य होगा। यह कार्य अहम होगा। इस प्रोजेक्ट के 3 साल में पूरा होने की बात कही गई है।राजस्थान को मिलेगी एक और बड़ी सौगात, इस रूट पर जल्द दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन
इनका कहना
वित्तीय स्वीकृति के बाद पहले चरण में पुष्कर से काम की शुरूआत हो चुकी है। क्वार्टर और भवनों के निर्माण का काम 15 दिन पहले शुरू किया गया है। इस फेज में 3 स्टेशन, अंडरपास, ब्रिज और रेलवे ट्रेक के चौड़ाईकरण का काम होगा।-अभय सिंह भैंसड़ा, पूर्व सदस्य, रेलवे परामर्शदात्री समिति