scriptपरिजन कर रहे थे सगाई की तैयारी, तिरंगे में लिपटकर आया राजस्थान का लाल, बेटे का चेहरा देखते ही अचेत हुई मां | Indian Navy Jawan Pintu Poshak cremated with state honours | Patrika News
नागौर

परिजन कर रहे थे सगाई की तैयारी, तिरंगे में लिपटकर आया राजस्थान का लाल, बेटे का चेहरा देखते ही अचेत हुई मां

जवान पोषक की पार्थिव देह गांव में पहुंचने पर भारत माता के जयघोष गूंज उठे। पिता रामनिवास पोषक को भारतीय नौ सेना के अधिकारियों ने जवान के कपड़े और तिरंगा सौंपा।

नागौरJan 09, 2025 / 10:02 am

Anil Prajapat

Navy-Jawan-Pintu-Poshak
कुचामनसिटी (नागौर)। नजदीकी ठठाना गांव में भारतीय नौसेना के जवान 24 वर्षीय पिंटू पोषक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पिंटू की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

वह मुम्बई में तैनात था। जवान पोषक की पार्थिव देह गांव में पहुंचने पर भारत माता के जयघोष गूंज उठे। पिता रामनिवास पोषक को भारतीय नौ सेना के अधिकारियों ने जवान के कपड़े और तिरंगा सौंपा। गार्ड ऑफ ऑनर दिया। परिवारजनों ने पोषक को मुखाग्नि दी।
Indian Navy Jawan Pintu Poshak

14 दिसम्बर को ही गया था ड्यूटी पर

नौ सेना के जवान के पार्थिव देह के घर पर पंहुचने पर परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस दौरान अपने कलेजे के टुकड़े बड़े बेट का मुंह देखने आई मां की रुलाई फूट पड़ी। अपने लाड़ले बेटे को यू छोड़कर जाते हुए देख सहम गई।
Indian Navy Jawan Pintu Poshak
इसी दौरान पिता रामनिवास पोषक व छोटे भाई देवेन्द्र भी भाई के यू छोडक़र चले जाने पर रो पड़े। इस दौरान परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया सहित अन्य लोगों ने परिवार जनों को ढांढस बंधाया।
Indian Navy Jawan Pintu Poshak

पुलिस ने संभाली व्यवस्था

जवान की अंतिम यात्रा को लेकर बटालियन की गाड़ी के लिए कुचामन व नावां थाने की पुलिस ने व्यवस्था बनाई। कुचामन सीआई जगदीप्रसाद मीणा, नावां सीआई नन्दलाल के साथ अन्य पुलिसकर्मियों ने व्यवस्था संभाली।
Indian Navy Jawan Pintu Poshak

बेटे की सगाई करने की तैयारी में थे परिजन

पिंटू मुम्बई में तैनात था। वर्ष 2019 में पिंटू का नौ सेना में चयन हुआ था। वह 14 दिसम्बर को ही छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटा था। पिंटू घर में बड़ा बेटा था। माता-पिता अगली बार आने पर पिंटू की सगाई करने की चर्चाएं कर रहे थे। पिंटू परिजनों से जल्द लौटने की बात कहकर गया था, लेकिन तिरंगे में लिपटकर लौटा।

Hindi News / Nagaur / परिजन कर रहे थे सगाई की तैयारी, तिरंगे में लिपटकर आया राजस्थान का लाल, बेटे का चेहरा देखते ही अचेत हुई मां

ट्रेंडिंग वीडियो