scriptराजस्थान: 5 बच्चों की मां ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पहला पति पहुंचा थाने, दूसरे पति की बढ़ी टेंशन | In Rajasthan, a mother of 5 children got married for the second time without getting divorced, the first husband reached the police station | Patrika News
नागौर

राजस्थान: 5 बच्चों की मां ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पहला पति पहुंचा थाने, दूसरे पति की बढ़ी टेंशन

Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले में पांच बच्चों की मां ने अपने पति से बिना तलाक लिए ही दूसरी शादी रचा ली। पुलिस ने विवाहिता व उसके दूसरे पति के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

नागौरMay 05, 2024 / 10:11 am

Santosh Trivedi

Nagaur News: राजस्थान के नागौर जिले में पांच बच्चों की मां ने अपने पति से बिना तलाक लिए ही कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए दूसरी शादी रचा ली। यहां पति ने पत्नी व उसके दूसरे पति के विरुद्ध मेड़ता रोड पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार रेण निवासी सुरेश सरगरा ने रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया कि उसकी शादी 13 मार्च 2010 को रेण में हुई थी।
विवाह के बाद पत्नी ने एक पुत्र व चार पुत्रियों को जन्म दिया। सबसे छोटी तीन वर्षीय पुत्री को उसकी मां साथ ले गई। बाकी चार संतान उसके पास छोड़ गई। शादी में सोने के जेवरात आदि भी उसे अमानत के तौर पर दिए गए थे जिन्हें भी लौटाने से इनकार कर दिया। पीडि़त सुरेश ने रिपोर्ट में बताया कि पत्नी 22 जुलाई 2022 को अपने पीहर गई थी।
इसके बाद उसके पिता ने भेजा नहीं। हाल ही पता चला कि जाली दस्तावेज बनावाकर उसने दूसरी शादी कर ली। तब विवाहिता से संपर्क किया तो उसने बताया कि दूसरी शादी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर विवाहिता व उसके दूसरे पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया।

Hindi News / Nagaur / राजस्थान: 5 बच्चों की मां ने बिना तलाक रचाई दूसरी शादी, पहला पति पहुंचा थाने, दूसरे पति की बढ़ी टेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो