क्षेत्र: संजय कॉलोनी, शिव कॉलोनी, बीकानेर रोड, राजपूत कॉलोनी, प्रेमनगर, हवाई पट्टी एवं जम्भेश्वर कॉलोनी आदि।
समय: सुबह 7 बजे से 10 बजे तक। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ्ता की दिलाई शपथ
नागौर. बी. आर. मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वंयसेवकों को कार्यवाहक प्राचार्य सुभाष यादव ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि उनको सामुदायिक स्तर पर इसको अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इस दौरान हेमाराम धुंधवाल, विनीता मिर्धा, प्रो. सहीराम बिश्नोई, सुलोचना शर्मा आदि ने भी वातावरण को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
नागौर. माडीबाई मिर्धा राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को कौशल एवं उद्यमिता विकास जागरुकता विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संजीव कुमार सारस्वत ने टैली अकाउंट्स, असिस्टेन्ट ब्यूटी थेरेपिस्ट, इलेक्ट्रीषियन, बिजनेस कॉरेस्पोंडेट और बिजनस फैसिलिटेटर्स, डेटा एंट्री ऑपरेटर, सिक्योरिटि गार्ड आदि के लिए उपलब्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम के लाभ, अवधि, आवश्यक दस्तावेज एवं प्लेसमेंट संबंधी पहलूओं पर विस्तार से जानकारी दी। आशा पंनु ने असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट कोर्स की विषेषताओं एवं वर्तमान जीवनशैली में उसके महत्व पर प्रकाश डाला। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी सपना मीना ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की महता को बताते हुए छात्राओं को अधिकाधिक संख्या में इससे जुडने का आह्वान किया। सह प्रभारी कविता भाटी ने आभार व्यक्त किया।
नागौर. भारतीय किसान संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन 24 सितंबर को इंदिरा कॉलोनी स्थित विश्वकर्मा भवन में किया जाएगा। जिला अध्यक्ष जस्साराम चौधरी ने कहा कि संघ से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी निर्धारित तिथि में दोपहर 12 बजे तक पहुंचकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
नागौर. भारत विकास परिषद् शाखा की ओर से राष्ट्रीय प्रकल्प भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का द्वितीय चरण मौखिक प्रश्न मंच शनिवार को आयोजित किया जाएगा। प्रकल्प प्रभारी अशोक मूंदड़ा ने बताया कि दोपहर साढ़े तीन बजे यह प्रश्न मंच आयोजित किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्गों में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी द्वितीय चरण मौखिक प्रश्न मंच में सहभागिता करेंगे। इस प्रश्न मंच में भारत को जानो पुस्तक में से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके साथ ही कुछ प्रश्न समसामयिक भारत से संबंधित भी होंगे। श्रव्य दृश्य उपकरणों का प्रयोग करते हुए भी कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे।
नागौर. महावीर इंटरनेशनल की ओर से संस्था के रोग निदान भवन केन्द्र में शनिवार को नि:शुल्क हड्डी रोग परामर्श शिविर लगेगा। शिविर आयोजक गौतम कोठारी ने बताया कि शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक लगेगा। इसमें अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल गर्ग एवं डॉ. प्रतीक डागा अपनी सेवाएं देंगे।
नागौर. देवसेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने दिनेश गुर्जर को मूण्डवा तहसील इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह जानकारी अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर ने जारी विज्ञप्ति में दी।
नागौर. श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज व अजमीढ़ युवा क्रांति सेना की ओर से राजकीय स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को चार मैच खेले गए। इसमें पहले मैच में स्वर्णकार सेवा दल ने अजमीढ़ सेना को हराया। दूसरे मैच में गणपति रॉकिंग स्टार ने सांवरिया क्लब खींवसर को हराया। इसी तरह तीसरे मैंच में जय भैरूनाथ एवं चौथे मैंच में स्वर्णकार सेवा दल को जीत मिली। नरेन्द्र ने बताया कि शनिवार को एक क्वार्टर फाइनल एवं दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे।