पुलिस- हेलमेट जरुर लगाएं
सदस्यों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ट्रेक्टर चालकों व वाहन चालकों पर कम राशि का चालान बनाने का आग्रह किया। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनवरी से मार्च तक 90 दिन में ज्ञात सड़क हादसों में 109 लोगों ने जान गंवाई है और यह कोई छोटा आंकड़ा नहीं है। सभी हेलमट व सीट बेल्ट का उपयोग जरुर करें। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर 40 जबकि 60 फीसदी हादसे छोटी व ग्रामीण सड़कों पर होते हैं। ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हादसों को रोकने में सहयोग करें। सुनील आर्य के सवाल पर देशमुख ने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर भी कार्रवाई की गई है।
खनन- धड़ल्ले से हो रहा बजरी खनन
सरोज देवासी ने कहा कि एक साल पहले अवैध बजरी खनन का मुद्दा उठाया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। परबतसर में आज भी धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है और फिर से हादसा हो सकता है। एसपी देशमुख ने कहा कि अवैध खनन को लेकर पुलिस खनन विभाग का सहयोग कर मामले दर्ज करती है। महेन्द्र सिंह ने जंगली सूअरों के फसल को नुकसान पहुंचाने का मुद्दा उठाया। बैठक में मनरेगा कार्य में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने, जल स्वावलम्बन में कार्यों का भुगतान दिलाने, टांकों का भुगतान लाभार्थी के खाते में करवाने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
कृषि : खाद महंगी, अनाज सस्ता
प्रधान फिड़ौदा समेत अन्य सदस्यों ने कहा कि खाद दिनों दिन महंगी होती जा रही है जबकि किसानों को अनाज का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, इस संंबंध में प्रस्ताव सरकार को भिजवाया जाए। सदस्यों ने बैठक में उपस्थित नहीं होने पर खनिज विभाग के एमई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। भूजल विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि जिले के मूण्डवा, मेड़ता व कुचामन में पेयजल के अलावा अन्य प्रयोजन के लिए नलकूप नहीं खोदा जा सकता। एडीएम अशोक कुमार जांगिड़ ने गूलर में आगजनी से पीडि़तों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।