नागौर

दानदाताओं के सहयोग से जेएलएन अस्पताल में विकसित हो रहीं सुविधाएं

चिकित्साकर्मियों की प्रेरणा से दानदाता दिल खोलकर दे रहे दान, बेडशीट से लेकर टीवी व एसी तक दी दान- कोरोना वार्ड में मरीजों के मनोरंजन की व्यवस्था भी की

नागौरOct 15, 2020 / 11:40 am

shyam choudhary

Facilities being developed at JLN Hospital in collaboration with donor

नागौर. कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रही राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग को सम्बल देने के लिए जिले के दानदाताओं ने दिल खोलकर मदद की है। खास तौर पर कोरोना योद्धा के रूप में ड्यूटी दे रहे चिकित्साकर्मियों एवं महामारी की चपेट में आए मरीजों के लिए दानदाताओं ने हर प्रकार से सहयोग किया है, जिससे दिन-रात काम करने वाले चिकित्साकर्मियों की भी हौसलाअफजाई हुई है।
कोरोना के शुुरुआती दौर में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को व अस्पतालों में मास्क, पीपीई किट, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराने वाले दानदाता आवश्यकता जताने पर सुविधाएं विकसित करने में भी पीछे नहीं रहे। यही कारण है कि जिला मुख्यालय के जेएलएन राजकीय अस्पताल में बेडशीट (चादर), स्ट्रेचर, व्हील चेयर, कूलर, वाटर कूलर, (एयर कंडिशनर) एसी, टीवी जैसे उपकरण दान किए हैं। टीवी के साथ सेटटॉप बॉक्स लगाकर छह महीने का रिचार्ज तक करवा दिया है, ताकि कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों को अकेलापन महसूस नहीं हो और उनको मनोरंजन का साधन मिले।
मेल नर्स सोनी निभा रहे प्रेरक की भूमिका
सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले प्रथम श्रेणी नर्स महेन्द्र सोनी ने पिछले करीब छह महीनों में अस्पताल में उन सुविधाओं को विकसित कराने में अहम योगदान दिया है, जिन्हें सरकारी प्रक्रिया से विकसित करना काफी जटिल है। हाल ही कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों ने बोर होने की बात कही तो नर्स सोनी ने अपने ही समाज के दानदाता छगनलाल सोनी व मदनलाल डांवर से सम्पर्क कर दो एलईडी टीवी लगवाई। इसके बाद रिचार्ज व सेटटॉप बॉक्स की समस्या आई तो उन्होंने अविनाश जोशी से सम्पर्क कर न केवल सेटटॉप बॉक्स लगवाए, बल्कि छह-छह महीने के रिचार्ज भी करवा दिए, ताकि बार-बार रिचार्ज की समस्या नहीं रहे। इससे पहले छगनलाल सोनी को प्रेरित कर अस्पताल में एक एसी, एक ईसीजी मशीन, एक कूलर, एक वाटर कूलर भी दान करवाया। नर्स सोनी ने अपने प्रयासों से कैंसर वार्ड को पूरा एयर कंडिशनर करवा दिया तथा आई वार्ड व ऑपरेशन थियेटर में भी करीब डेढ़ लाख से सुविधाएं विकसित करवाईं। अस्पताल के स्टोर कीपर छोटूराम चौधरी की प्रेरणा से दानदाता सुखराम सोलंकी ने अस्पताल में 77600 रुपए की 300 सफेद चादर दान दी है। वहीं गत दिनों डॉ. विजय चौधरी के आह्वान पर रेड क्रॉस सोसायटी ने अस्पताल को स्ट्रेचर भेंट किए थे।
जोधा दी ने दी व्हील चैयर
सेंटपॉल स्कूल की निदेशक चंचल जोधा व संरक्षक कृष्णा कंवर ने बुधवार को जेएलएन अस्पताल पहुंचकर एक व्हील चैयर भेंट की। जोधा ने बताया कि अस्पताल में बुजुर्ग व दिव्यांग मरीजों को इधर-उधर ले जाने में परेशानी नहीं हो, इसलिए उन्होंने अस्पताल में छोटा सा सहयोग देने का प्रयास किया है।
दानदाता कर रहे हैं सहयोग
शहर के दानदाता अविनाश जोशी ने 7700 रुपए के दो सेटअप बॉक्स विथ डिश ऐन्टीना जेएलएन अस्पताल में दान दिए हैं। इसी प्रकार सैनिक ट्रांसपोर्ट के सुखराम सोलंकी ने अस्पताल में 77600 रुपए की 300 सफेद चादर दान दी है।
– डॉ. शंकरलाल, पीएमओ, जेएलएन अस्पताल, नागौर

Hindi News / Nagaur / दानदाताओं के सहयोग से जेएलएन अस्पताल में विकसित हो रहीं सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.