सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी रहने वाले प्रथम श्रेणी नर्स महेन्द्र सोनी ने पिछले करीब छह महीनों में अस्पताल में उन सुविधाओं को विकसित कराने में अहम योगदान दिया है, जिन्हें सरकारी प्रक्रिया से विकसित करना काफी जटिल है। हाल ही कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों ने बोर होने की बात कही तो नर्स सोनी ने अपने ही समाज के दानदाता छगनलाल सोनी व मदनलाल डांवर से सम्पर्क कर दो एलईडी टीवी लगवाई। इसके बाद रिचार्ज व सेटटॉप बॉक्स की समस्या आई तो उन्होंने अविनाश जोशी से सम्पर्क कर न केवल सेटटॉप बॉक्स लगवाए, बल्कि छह-छह महीने के रिचार्ज भी करवा दिए, ताकि बार-बार रिचार्ज की समस्या नहीं रहे। इससे पहले छगनलाल सोनी को प्रेरित कर अस्पताल में एक एसी, एक ईसीजी मशीन, एक कूलर, एक वाटर कूलर भी दान करवाया। नर्स सोनी ने अपने प्रयासों से कैंसर वार्ड को पूरा एयर कंडिशनर करवा दिया तथा आई वार्ड व ऑपरेशन थियेटर में भी करीब डेढ़ लाख से सुविधाएं विकसित करवाईं। अस्पताल के स्टोर कीपर छोटूराम चौधरी की प्रेरणा से दानदाता सुखराम सोलंकी ने अस्पताल में 77600 रुपए की 300 सफेद चादर दान दी है। वहीं गत दिनों डॉ. विजय चौधरी के आह्वान पर रेड क्रॉस सोसायटी ने अस्पताल को स्ट्रेचर भेंट किए थे।
सेंटपॉल स्कूल की निदेशक चंचल जोधा व संरक्षक कृष्णा कंवर ने बुधवार को जेएलएन अस्पताल पहुंचकर एक व्हील चैयर भेंट की। जोधा ने बताया कि अस्पताल में बुजुर्ग व दिव्यांग मरीजों को इधर-उधर ले जाने में परेशानी नहीं हो, इसलिए उन्होंने अस्पताल में छोटा सा सहयोग देने का प्रयास किया है।
शहर के दानदाता अविनाश जोशी ने 7700 रुपए के दो सेटअप बॉक्स विथ डिश ऐन्टीना जेएलएन अस्पताल में दान दिए हैं। इसी प्रकार सैनिक ट्रांसपोर्ट के सुखराम सोलंकी ने अस्पताल में 77600 रुपए की 300 सफेद चादर दान दी है।
– डॉ. शंकरलाल, पीएमओ, जेएलएन अस्पताल, नागौर