विवादों में रही है यह जमीन
टाउन हॉल के बीच स्थित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला कोर्ट में चल रहा है। जमीन को लेकर सभापति सोलंकी व पार्षदों ने तत्कालीन कलक्टर राजन विशाल को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच की मांग की थी। गत मई में सोलंकी ने आरोप लगाया था कि एमडीएच पार्क के पास स्थित भूमि के मामले में उच्च न्यायालय के निर्णय के संदर्भ में कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश करने के लिए विधिक सलाहकार ने आवेदन तैयार किया था लेकिन तत्कालीन आयुक्त ने अतिक्रमी को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए उस पर हस्ताक्षर नहीं किए। न्यायालय में तीन तारीख पेशी गुजर जाने के बाद भी आयुक्त ने प्रार्थना पत्र फाइल नहीं किया और ही हस्ताक्षर किए।
पहले हटाया था अतिक्रमण
शहर के बीकानेर रोड स्थित टाउन हॉल के पास जून 2016 में तहसीलदार व नगर परिषद की ओर से संयुक्त कार्रवाई कर 10 बीघा जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया था। तत्कालीन तहसीलदार शंकर सिंह राठौड़ की मौजूदगी में दस्ते ने भूखंड पर दो कमरे, छप्पर तथा दीवार को जेसीबी से तोडकऱ निर्माण सामग्री जब्त की थी। पूर्व में न्यायालय का स्टे होने के बावजूद भी अतिक्रमी द्वारा निर्माण कराए जाने पर कार्रवाई की गई थी। अतिक्रमण दस्ते ने निर्माण किए गए सभी कार्य को हटा दिया था।