scriptI Love You बोलो फिर करूंगा रिचार्ज… मनचले दुकानदार को छात्राओं ने जूते-चप्पलों से पीटा, देखें वीडियो | didwana mobile shopkeeper molestation of girls students says I love you | Patrika News
नागौर

I Love You बोलो फिर करूंगा रिचार्ज… मनचले दुकानदार को छात्राओं ने जूते-चप्पलों से पीटा, देखें वीडियो

नागौर के कुचामनसिटी का मामला, कॉलेज की लड़कियों ने ई-मित्र संचालक को जमकर पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले, छेड़छाड़ व अश्लील शब्द बोलने का आरोप, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नागौरSep 01, 2024 / 03:11 pm

pushpendra shekhawat

nagaur
नागौर जिले के कुचामनसिटी में के सीकर रोड बस स्टैंड पर एक ई-मित्र संचालक की स्कूली छात्राओं ने छेड़छाड़ करने और अश्लील शब्द बोलने के आरोप लगाते हुए जमकर धुनाई कर दी और पुलिस के हवाले किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद इस मामले ने एक अलग ही तूल पकड़ लिया।
वायरल वीडियो में छात्राओं का कहना है कि उन्हें मोबाइल रिचार्ज करवाना था। इसलिए वह सब दुकान पर मोबाइल में रिचार्ज करवाने आई थी। तभी दुकानदार ने कहा कि I love you बोलो फिर रिचार्ज करूंगा। लड़कियों का आरोप है कि दुकानदार ने उनका हाथ पकडक़र उसके साथ छेड़छाड़ की। इस पर लड़कियों ने हंगामा मचा दिया। दुकानदार बदनामी के डर से दुकान बंद कर भाग निकला। लेकिन लड़कियों ने दुकानदार का पीछा कर उसे पकड़ लिया।
इसके बाद लड़कियों ने दुकानदार की धुनाई कर उस पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए खरी-खोटी सुनाते हुए दुकान तक लाई। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटाकर दुकानदार को अपने साथ थाने ले गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में पीड़ित लड़कियों की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है।

Hindi News / Nagaur / I Love You बोलो फिर करूंगा रिचार्ज… मनचले दुकानदार को छात्राओं ने जूते-चप्पलों से पीटा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो