जिले में विद्युत वितरण और सप्लाई संबंधी सुविधाओं की समीक्षा करते हुए संभागीय आयुक्त ने अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि कृषि कनेक्शन के लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने मूंडवा व लाडनूं नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली निकटवर्ती ढाणियों में विद्युत कनेक्शन देकर सप्लाई सुविधा मुहैया करवाने के लिए कार्ययोजना बनाकर उसे अमलीजामा पहनाने के निर्देश दिए।
बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ. मलिक और जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने जिले में पेयजल सुविधाओं का विस्तार करने के साथ-साथ लिफट परियोजना के प्रथम व द्वितीय चरण की प्र्रगति रिपोर्ट की भी समीक्षा की। उन्होंने उप निदेशक कृषि विस्तार से टिड्डी नियंत्रण, जिला रसद अधिकारी से गेहूं वितरण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक से पेंशन व पालनहार योजना तथा खनिज अभियंता से डीएफएफटी के तहत हुए कार्यों के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप, नागौर पेयजल लिफट परियोजना के मुख्य अभियंता राकेश लोहाडिय़ा, अधीक्षण अभियंता अजय शर्मा, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता आरबी. सिंह, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता भंवराराम चैधरी, सहायक श्रम आयुक्त गजेन्द्रसिंह शेखावत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।