Palanhar Scheme: राजस्थान के इस जिले में छह हजार बच्चों की अटक सकती है पालनहार योजना की राशि
जीरा की धमक खत्म, अन्य कारोबार सामान्य
यही वजह रही है कि दो से तीन माह पूर्व गुलजार नजर आने वाली कृषि उपजमंडी में काश्तकारों की चहल-पहल कम हो गई है। मंडी में हालांकि जीरे की धमक खत्म हो गई है। अन्य जिंसों के भाव की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। व्यापारी पवन भट्टड़ ने बताया कि मंडी में फिलहाल नई उपज की आवक का इंतजार है। उसके बाद हालात बेहतर हो पाएंगे। मंडी में आ रही जिंसों में मूंग उच्चतम में 8561 प्रति क्विंटल एवं न्यूनतम 6000 प्रति क्िविटल, ग्वार न्यूनतम में 4500 प्रति क्विंटल व उच्चतम में 4150 प्रति क्विंटल, जीरा न्यूनतम में 25000 प्रति क्विंटल व उच्चतम में 30000 प्रति क्विंटल, सौंफ न्यूनतम में 7000 प्रति क्विंटल व उच्चतम में 9000 प्रति क्विंटल, ईसबगोल न्यूनतम में 12000 प्रति क्विंटल व न्यूनतम में 17000 रुपए प्रति क्विंटल पर बिका।
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: अचानक दो ट्रेलरों के बीच आ गई कार, हादसे में तीन की मौत, तीन घायल
इनका कहना है…
जिंसों के भाव में बढ़ोत्तरी मांग एवं उत्पादन के अनुरूप होती है। नई उपज की आवक शुरू होने पर स्थिति फिर से सामान्य हो जाएगी।-मूलचंद भाटी, अध्यक्ष कृषि उपजमंडी, व्यापार मंडल