जिला कलक्टर ने किया कुचेरा पुलिस थाने का निरीक्षण
कुचेरा. नागौर जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने कुचेरा पुलिस थाने का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर समारिया को सलामी गार्ड ने सलामी देकर अभिवादन किया। जिला कलक्टर ने थाने के कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, मालखाना, बेरिकों, मेस, महिला डेस्क, मेस व हवालात का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने उन्हें स्थानीय अपराधाें के बारे में बताया. साथ ही पुलिस की ओर से किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी.