कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीनों पूर्व कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण चांगल के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री भंवरसिंह भाटी मुख्य अतिथि के रूप में यहां आए थे। उस दौरान कॉलेज प्राचार्य एवं छात्रसंघ पदाधिकारियों ने उन्हें कॉलेज में खेल सुविधाओं को विकसित करने के लिए बजट स्वीकृत करने की मांग की थी। इस पर मंत्री ने बजट की कमी बताई तो कॉलेज स्टाफ ने छात्र निधि से स्वीकृति देने की बात कही, जिस पर उन्होंने प्रस्ताव बनाकर जयपुर भिजवाने के निर्देश दिए थे। कॉलेज प्रशासन द्वारा ट्रेक, पेवेलियन व रिटायरिंग रूम का प्रस्ताव बनवाकर भिजवाने पर मंत्री भाटी ने व्यक्तिगत रुचि दिखाते हुए लगातार इस मामले का फॉलोअप किया और गत 30 जून को मंत्री की सहमति के बाद राज्य सरकार ने स्वीकृति जारी कर दी।
गौरतलब है कि कॉलेज में खेल के मैदान एवं सुविधाएं होने के कारण छात्रों व स्टाफ को प्रति वर्ष आयोजित होने वाली खेल गतिविधियों के लिए बार-बार जिला स्टेडियम जाना पड़ता है। कॉलेज परिसर में पेवेलियन व ट्रेक आदि तैयार होने पर कॉलेज खिलाडिय़ों की कई गतिविधियां यहीं आयोजित हो सकेंगी। कॉलेज परिसर में पहले से तैयार इनडोर हॉल का भी उपयोग बढ़ सकेगा।
छात्र निधि कोष के 1.66 करोड़ से कॉलेज परिसर में ट्रेक, पेवेनलियन व रिटायरिंग रूम तैयार किया जाएगा, इससे छात्रों को कॉलेज परिसर में ही खेल सुविधाएं मिल सकेंगी। यह स्वीकृति सामूहिक प्रयास से मिली है। हमारा प्रयास रहेगा कि छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियोंं के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में छात्रों की भागीदारी बढ़े।
– डॉ. शंकरलाल जाखड़, प्राचार्य, बीआर मिर्धा राजकीय कॉलेज, नागौर