दरअसल दो दिन पहले 28 सितम्बर को मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा में महाराजा अग्रसेन की पूर्व संध्या पर मेधावी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मान करने पहुंचे थे। उसी दौरान मंत्री अपने समाज के कार्यक्रम में नौजवानों की भीड़ को देखकर जोश में आ गए। मंत्री जी भूल गए कि वो आखिर बोल क्या रहे हैं और एक के बाद एक विवादत बयान दे डाले।
मंच से बोलते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ( Minister Kapil Dev Aggarwal ) ने कहा कि वैश्य समाज अब इतना मजबूत है कि अगर कोई हमारी तरफ आंख निकाल ले तो उसकी दोनों आंखे निकालने की हमारे पास हिम्मत है…बनिये को बनिया मारे या करतार,ये ही नहीं मंत्री जी ने तो यहां तक कह डाला कि आप सही काम के लिए तो मेरे पास आयेंगे ही वो काम तो होगा ही…लेकीन अगर कोई गलत काम भी कराना होगा तब भी मैं आपके साथ हूं…कहीं भी कमजोर मानने की खुद को जरूरत नहीं है…गलत में भी में साथ हूं। वहीं इस बयान के बारे में जब कार्यक्रम संयोजक अंकुर सिंघल से बात की गई तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ये बात अभी मेरी जानकारी में नहीं है।