scriptमुजफ्फरनगर दुर्घटना: पुलिस के डर से रात के अंधेरे में निकल रहे थे मजदूर ! | Workers came out in the dark of night due to fear of police | Patrika News
मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर दुर्घटना: पुलिस के डर से रात के अंधेरे में निकल रहे थे मजदूर !

Highlights

दिन में गर्मी और पुलिस दाेनाें ही बनते हैं सफर में बाधक
इसलिए रात के अंधेरे काे सफर के लिए चुना था मजदूरों ने

मुजफ्फरनगरMay 14, 2020 / 11:55 am

shivmani tyagi

bus_1.jpg

bus

सहारनपुर/मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाईवे पर राेहाना के पास रोडवेज बस ने जिन मजदूरों काे कुचला, उन्होंने पुलिस से बचने के लिए रात का सफर चुना था। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि हर राेज अपने घरों काे लाैट रहे मजदूरों का यह कहना है।
यह भी पढ़ें

Shamli: लॉकडाउन में घर से किया दो सगी बहनों का अपहरण, फिर करा दिया जबरदस्ती निकाह

दरअसल, प्रत्येक राज्य की सीमा और जिलों की सीमा पर पैदल अपने घरों काे लाैट रहे मजदूरों काे पुलिस राेकती है। इनसे पैदल जाने की वजह पूछी जाती है और फिर इन्हे राेकने का प्रयास भी किया जाता है। सहारनपुर से हाेकर पैदल जा रहे बिहार के कुछ मजदूरों से जब हमने बात की ताे उन्हाेंने बताया कि, पुलिस परेशान करती है। हरियाणा पुलिस उन्हे यूपी की सीमा भेज देती है लेकिन यूपी पुलिस उन्हे राेकती है।
यह भी पढ़ें

डॉ. नवाज देवबंदी का मुरीद हुआ पाकिस्तान, नवाज बोले- इज्जत बख्शने के लिए शुक्रिया

यही कारण है कि, वह रात का सफर अच्छा समझते हैं। कुछ मजदूरों ने यह भी बताया कि, रात में माैसम में भी गर्मी नहीं हाेती और बच्चों काे पैदल चलने में भी कम परेशानी हाेती है। ऐसे में रात में वह किसी भी सड़क या हाइवे काे पकड़ लेते हैं। उसी के सहारे अपनी यात्रा पूरी करते हैं।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन में शादी की 50वीं सालगिरह नहीं मना पा रहे थे, अचानक पहुंची पुलिस और दंपती को दिया ये तोहफा

मुजफ्फरनगर-सहारनपुर के बीच टाेल प्लाजा के पास हुई दुर्घटना भी मजदूरों की बताई इस कहानी की ही वकालत करती है। जिन दस मजदरों काे बस ने अपनी चपेट में लिया है वह सभी रात के अंधेरे में पैदल जा रहे थे। दुर्घटना स्थल से चप्पलें और पूड़ियां भी मिली हैं। पॉलिथिन की पैकेट में पूड़ियां थी जिन्हे मजदूरों ने रात में खाने के लिए अपने साथ रखा हाेगा। इनमें से कुछ मजदूरों के सिर पर सामान पर भी था।
यह भी पढ़ें

श्रम कानूनों को खत्म कर फंसी योगी सरकार, समाजवादी पार्टी ने खोल दिया मोर्चा

डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि दुर्घटना दुःखद है। बस चालक काे हिरासत में ले लिया गया है। घायलों के बेहतर उपचार दिलाया जा रहा है।

Hindi News / Muzaffarnagar / मुजफ्फरनगर दुर्घटना: पुलिस के डर से रात के अंधेरे में निकल रहे थे मजदूर !

ट्रेंडिंग वीडियो