घटना थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहां गांव मुस्तफाबाद में दिनदहाड़े एक बैटरी व्यवसाई नौशाद सिद्दीकी के घर में चार बेखौफ बदमाश घुस आए। घटना के दौरान नौशाद अपनी दुकान पर थे और उसके बच्चे स्कूल गए हुए थे। उस वक्त घर में केवल नौशाद की पत्नी व एक बेटी मौजूद थी। महिलाओं के शोर मचाने पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर में रखी लाखों की नकदी व ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद पुलिस को सूचना दी। घर में घुसकर लूट की घटना को सुनते ही आनन-फानन में पुलिस के साथ साथ एसएसपी सुधीर कुमार सिंह सीओ नई मंडी योगेंद्र सिंह जी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी ली।
पीड़ित महिलाओं ने बताया कि चार बदमाश घुस आए जिसमें एक बदमाश के चेहरे पर नकाब था। उन्होंने बताया कि घर में लगभग 10 लांख की नकदी व कीमती ज्वैलरी थी जिन्हें बदमाश लूट कर ले गए। पीड़ित परिवार ने घटना के बारे में थाने में लिखित तहरीर दे दी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कह रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ऐसे में जब जनपद में केंद्रीय गृह मंत्री मौजूद हो और एक व्यापारी के घर में लाखों की चोरी की घटना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।