scriptगांव की गलियों में भरा 4-4 फीट पानी, सुध लेने पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी के साथ फिर जो हुआ… | village block development officer visit village after heavy rainfall | Patrika News
मुजफ्फरनगर

गांव की गलियों में भरा 4-4 फीट पानी, सुध लेने पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी के साथ फिर जो हुआ…

जनपद में पिछले 90 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर तो क्या गांव भी अछूते नहीं रहे।

मुजफ्फरनगरJul 29, 2018 / 02:41 pm

Rahul Chauhan

water logging

गांव की गलियों में भरा 4-4 फीट पानी, सुध लेने पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी के साथ फिर जो हुआ…

मुजफ्फरनगर। जनपद में पिछले 90 घंटों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से शहर तो क्या गांव भी अछूते नहीं रहे। यंहा गांवो में भी जल भराव लोगों की समस्या का कारण बन गया है। जिसमें मुजफ्फरनगर तहसील का गांव नंगला पिथोरा पूरी तरह जलमग्न हो गया।
यह भी पढ़ें

हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी, दिल्ली के साथ यूपी में भी गहराया बाढ़ का संकट

गांव की गलियों में 4-4 फीट पानी भर गया। जिससे ग्रामवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से गांव का यही हाल है और इसकी कई बार शिकायत अधिकारीयों को की गई। वहीं तो जब खण्ड विकास अधिकारी गांव में पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बना लिया।
यह भी पढ़ें

रामगंगा नदी उफनाई, नदी से सटे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराया

बंधक बनाने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार व पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को जल्द जल भराव की समस्या से निजात दिलाने का आश्वाशन दिया। दरअसल, पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही बरसात ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आता है।
यह भी पढ़ें

मंडल में तीन की मौत, दो दर्जन से अधिक मकान ढहे

शहर से लेकर गांव तक सब जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों का आरोप है कि ये सब समस्या गांव के तलाब पर हो रहे अवैध कब्जों के कारण पैदा हुई है। जिससे थोड़ी सी बरसात होते ही पूरा गांव पानी में डूबने लगता है। जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन किसी तरह का कोई हल नहीं निकल पाया।
यह भी पढ़ें

उफान पर गंगा, हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के दर्जनों गांव पानी से घिरे

वहीं जब गांव में जलभराव की समस्या का हाल जानने खण्ड विकास अधिकारी गांव में पहुंचे तो गुस्साए ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बीडीओ को बंधक बनने की सूचना मिलते ही तितावी थाना पुलिस व नायब तहसीलदार शिव अवतार मौके पर पहुंचे। यहां नायब तहसीलदार शिव अवतार ने ग्रामीणों को जल्द इस जलभराव की समस्या का निदान करने का आश्वाशन दिया।

Hindi News / Muzaffarnagar / गांव की गलियों में भरा 4-4 फीट पानी, सुध लेने पहुंचे खण्ड विकास अधिकारी के साथ फिर जो हुआ…

ट्रेंडिंग वीडियो