साथ ही रावत ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ लगातार छल किया है। एक तरफ किसानों को उनकी फसल का दाम नहीं मिल रहा है। गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है। शुगर मिल चलाए नहीं जा रहे हैं। किसान बहुत परेशानी में हैं। हम किसानों से कहने आए हैं कि नया सवेरा लाइए और कांग्रेस की सरकार बनाइए। हम आपके कर्ज माफ करेंगे। चुनाव से पहले मोदी जी ने कहा था किसानों को फसल का डेढ़ गुना दाम दिलाया जाएगा और सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। लेकिन सरकार लगातार किसानों से झूठे वादे करके उनको पागल बना रही है।
रालोद सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह ने CBI मामले में भाजपा को घेरा, PM मोदी पर भी साधा निशाना
मोदी जी ने घोषणा की थी कि सभी के खातों में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये आएंगे। लेकिन उनके सभी वादे पूरी तरह खोखले साबित हुए। देश का किसान तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। पीएम मोदी जबरदस्त जुमलेबाज हैं। दुनिया में जो जुमलेबाजी की प्रतियोगिता हो तो उसमें यह नंबर-1 पर आएंगे। संविधान ने जो इंस्टिट्यूशन खड़े किए हैं, यह उन सब को खत्म करना चाहते हैं। सीबीआई के डायरेक्टर को रातों-रात केवल इसलिए हटाया गया है कि उसने रॉफेल फाइटर प्लेन की खरीद के कागजात की जांच शुरू कर दी थी और उन्होंने पूछ लिया था कि तुम 526 करोड़ रुपए में मिल रहा फाइटर प्लेन 1670 करोड़ रुपए में क्यों खरीद कर लाए और क्यों आपने एचसीएल की जगह अंबानी की कंपनी को रखा। वह सत्ता के भय से डर गया और उसे सीबीआई के पद से हटा दिया।