scriptकांग्रेस की किसान रैली में पहुंचे हरीश रावत ने PM मोदी व CBI मामले पर दिया बड़ा बयान | uttarakhand ex cm harish rawat statement on pm modi and cbi matter | Patrika News
मुजफ्फरनगर

कांग्रेस की किसान रैली में पहुंचे हरीश रावत ने PM मोदी व CBI मामले पर दिया बड़ा बयान

साथ ही रावत ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ लगातार छल किया है। एक तरफ किसानों को उनकी फसल का दाम नहीं मिल रहा है।

मुजफ्फरनगरOct 28, 2018 / 08:01 pm

Rahul Chauhan

harish rawat

कांग्रेस की किसान रैली में पहुंचे हरीश रावत ने PM मोदी व CBI मामले पर दिया बड़ा बयान

मुजफ्फरनगर। देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 से पहले एक बार फिर राजनीतिक दलों को किसानों की याद आने लगी है, जिसके चलते पहले रालोद फिर सपा उसके बाद भाजपा और आज फिर कांग्रेस पार्टी द्वारा जनपद में किसानों को रिझाने के लिए रैलियां शुरू कर दी हैं। इसी के तहत रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक किसान रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुंचे। किसान रैली में हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और केंद्र सरकार को जुमलों की सरकार बताया दिया।
यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का राम मंदिर पर बड़ा बयान, बाबर के बारे में कही ये बात

साथ ही रावत ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ लगातार छल किया है। एक तरफ किसानों को उनकी फसल का दाम नहीं मिल रहा है। गन्ने का बकाया भुगतान नहीं हो रहा है। शुगर मिल चलाए नहीं जा रहे हैं। किसान बहुत परेशानी में हैं। हम किसानों से कहने आए हैं कि नया सवेरा लाइए और कांग्रेस की सरकार बनाइए। हम आपके कर्ज माफ करेंगे। चुनाव से पहले मोदी जी ने कहा था किसानों को फसल का डेढ़ गुना दाम दिलाया जाएगा और सभी किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। लेकिन सरकार लगातार किसानों से झूठे वादे करके उनको पागल बना रही है।
यह भी पढ़ें

रालोद सुप्रीमो चौधरी अजीत सिंह ने CBI मामले में भाजपा को घेरा, PM मोदी पर भी साधा निशाना


मोदी जी ने घोषणा की थी कि सभी के खातों में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपये आएंगे। लेकिन उनके सभी वादे पूरी तरह खोखले साबित हुए। देश का किसान तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। पीएम मोदी जबरदस्त जुमलेबाज हैं। दुनिया में जो जुमलेबाजी की प्रतियोगिता हो तो उसमें यह नंबर-1 पर आएंगे। संविधान ने जो इंस्टिट्यूशन खड़े किए हैं, यह उन सब को खत्म करना चाहते हैं। सीबीआई के डायरेक्टर को रातों-रात केवल इसलिए हटाया गया है कि उसने रॉफेल फाइटर प्लेन की खरीद के कागजात की जांच शुरू कर दी थी और उन्होंने पूछ लिया था कि तुम 526 करोड़ रुपए में मिल रहा फाइटर प्लेन 1670 करोड़ रुपए में क्यों खरीद कर लाए और क्यों आपने एचसीएल की जगह अंबानी की कंपनी को रखा। वह सत्ता के भय से डर गया और उसे सीबीआई के पद से हटा दिया।

Hindi News / Muzaffarnagar / कांग्रेस की किसान रैली में पहुंचे हरीश रावत ने PM मोदी व CBI मामले पर दिया बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो