scriptबड़ी खबर: विपक्ष द्वारा पुनर्मतदान की मांग पर चुनाव आयुक्त ने दिया यह जवाब | UP CEO give answer on the demand of re-polling by opposition | Patrika News
मुजफ्फरनगर

बड़ी खबर: विपक्ष द्वारा पुनर्मतदान की मांग पर चुनाव आयुक्त ने दिया यह जवाब

रालाोद-सपा गठबंधन के नेताओं ने की चुनाव आयुक्त से मुलाकात

मुजफ्फरनगरMay 28, 2018 / 05:02 pm

Rahul Chauhan

एल वेंकटेश्वर लू

बड़ी खबर: विपक्ष द्वारा पुनर्मतदान की मांग पर चुनाव आयुक्त ने दिया यह जवाब

शामली। जिले की कैराना लोकसभा सीट और बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान बड़ी संख्या में ईवीएम में खराबी को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ने ही चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बड़ी संख्या में ईवीएम में आ रही खराबी के लिए गर्मी को जिम्मेदार बताया है। मुख्य निर्वाचन आधिकारी का कहना है कि गर्मी की वजह से मशीनें खराब हो रही हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मशीन की गड़बड़ी के कारण चुनाव प्रभावित नहीं होगा। हमारे पास पर्याप्त मात्रा में अतिरिक्त मशीनें हैं। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी किसी को मतदान से रोका नहीं जा रहा है। हम दोनों जगह पर सभी के वोट डलवाएंगे।
यह भी पढ़ें

उपचुनाव वोटिंग: भीषण गर्मी के बीच कैराना में 3 बजे तक 41 व नूरपुर में 48 प्रतिशत मतदान


वहीं मशीन में खराबी की वजह से दुबारा चुनाव कराने की विपक्ष की मांग पर उन्होंने कहा कि दोनों ही जगहों पर पुनर्मतदान की संभावना नहीं है। मुख्य निर्वाचन आधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि वीवीपैट 10 से 15 फीसदी तक खराब हुए हैं। हमारे पास 25 फीसदी रिजर्व ईवीएम हैं। जहां मशीनें खराब होने की शिकायत मिली हैं, वहां मशीनें बदली गई हैं।
यह भी पढ़ें

कैराना उपचुनाव में मतदान के दौरान ग्रामीणों और पुलिस में झड़प के बाद दिखा ऐसा नजारा


आपको बता दें कि कैराना और नूरपुर में ईवीएम में खराबी को लेकर सबसे पहले विपक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए चुनाव आय़ोग में शिकायत दर्ज काराई लेकिन मशीन में खराबी की शिकायत भाजपा की ओर से भी चुनाव आयोग में दर्ज कराई गई। इस बारे में शामली के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि तेज गर्मी के कारण वीवीपैट मशीनों के सेंसर में गड़बड़ी आ रही है। शिकायतें मिलने के बाद तकनीकी खराबी से निपटने के लिए बूथ पर अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं और शिकायतों को 15 मिनट में दूर किया जा रहा है। वहीं सहारनपुर जिलाधिकारी पीके पांडेय ने बताया कि अब तक 249 मशीनें बदलवाई जा चुकी हैं। मामले से चुनाव आयुक्त को भी अवगत करा दिया गया है।

Hindi News / Muzaffarnagar / बड़ी खबर: विपक्ष द्वारा पुनर्मतदान की मांग पर चुनाव आयुक्त ने दिया यह जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो