scriptशादी में चंडीगढ़ जा रहे परिवार की ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियों कार, 3 की हुई दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल- देखें वीडियो | truck and car accident 3 died and 4 injured in muzaffarnagar | Patrika News
मुजफ्फरनगर

शादी में चंडीगढ़ जा रहे परिवार की ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियों कार, 3 की हुई दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल- देखें वीडियो

Highlights

खिड़की कटवाकर गाड़ी निकले गये घायल
महिला बच्चे समेत तीन की मौके पर ही हो गई मौत, अन्य की हालत गंभीर
ट्रक छोड़कर मौके से फरार हुआ आरोपी चालक

मुजफ्फरनगरNov 29, 2019 / 01:08 pm

Nitin Sharma

accident_1.jpg

मुजफ्फरनगर। जिले में देवबंद- सहारनपुर स्टेट हाईवे-59 से (Marriage Program) शादी समारोह में जाते समय शुक्रवार तड़के रोहाना में रेत से भरे ट्रक में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार की जबरदस्त भिड़ंत (Accident) हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार (Husband-Wife) पति-पत्नी और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की खिड़कियां तोड़कर सभी को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Video: पुलिस को शिकायत देने जा रही 2 सौतन महिलाओं में थाने के बाहर जमकर हुई मारपीट, वायरल हो रहा वीडियो

जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के गांव जनकपुर निवासी काले (50) पुत्र बलबीर, पत्नी कमलेश (48), जाहरवीर (25) पुत्र काले, रामजीत (21) पुत्र काले, प्रकाश (15) पुत्र काले और जाहरवीर की पत्नी ममता (24) बेटा तरुण (6) पुत्र जाहरवीर अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे। वह शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे सहारनपुर हाईवे संख्या 59 पर रोहाना आईपीएल शुगर मिल के पास ही पहुंच थे। इसी दौरान रेत से भरे ट्रक ने स्कॉर्पियों कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस जोरदार भिड़ंत में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।घटना की सूचना मिलते ही रोहाना पुलिस चौकी प्रभारी संजय त्यागी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। गाड़ी में बुरी तरह से फंसे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे में काले और पत्नी कलमेश, पुत्र जाहरवीर ने मौके पर दम तोड़ दिया। बाकी सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाड़ी को जाहरवीर चला रहा था।

ट्रक छोड़कर मौके से फरार हुआ ड्राइवर

उधर हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और गाड़ी को हाईवे से हटवाकर यातायात को शुरू करवाया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Hindi News / Muzaffarnagar / शादी में चंडीगढ़ जा रहे परिवार की ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियों कार, 3 की हुई दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो